मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे? | बिजली बिल कैसे चेक करें?

 इस आर्टिकल में बात करेंगे – मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे? | बिजली बिल कैसे चेक करें? | अनलाइन बिजली बिल कैसे भरें? | अकाउंट नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें? | मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरें?
दोस्तो आज के समय में बिजली की हर किसी को जरूरत है। बिना बिजली के कोई चीज बिना काम की है। यहाँ तक कि आप इस आर्टिकल को जिस डिवाइस में पढ़ रहे है वह डिवाइस भी बिजली से चार्ज होता है या चलता है।

हम जितना भी बिजली का उपयोग करते है हमे उसका पैसा देना होता है। और बिजली कि खपत को बिजली मिटर के जरिए मापा जाता है। यानि कि बिजली मिटर एक ऐसा डिवाइस जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आप बिजली का कितना यूज किया जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि आप कैसे अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है। और मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे?

आप बिना बिजली अकाउंट से नहीं तो बिजली बिल को चेक कर सकते है और नहीं बिजली बिल को भर सकते है।

चलिए आज जानते है कि metre number se consumer account kaise pta kare?

Consumer Account number क्या होता है?

मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे?

इसे हम bijli connection number या bijli account number से भी जानते है.। जब हम अपने घरों पर बिजली का कनेक्शन लेते है तो बिजली प्रवाइडर कंपनी आपका अकाउंट बनाती है। और आपको एक 10 or 12 number देती है।

इसी नंबर को हम consumer account number बिजली कनेक्शन नंबर भी कहते है।

जिस तरह बैंक में अकाउंट खुलवाते है। तो पैसे की लेन-देन करने और बैलेंस चेक करने के लिए हमे एक बैंक अकाउंट नंबर मिलता है। ठीक उसी प्रकार बिजली का बिल चेक करने और भरने के लिए हमे एक consumer अकाउंट मिलता है।

जिस तरह कंज्यूमर नंबर होता है ठीक उसी प्रकार मिटर का भी नंबर होता है।

इन्हे भी पढ़ें…

10 और 12 अंक का consumer Account number

अब इसमे भी बिजली अकाउंट नंबर को दो प्रकार में बांटा गया है। कुछ उपभोक्ता अकाउंट नंबर 10 अंक के होते है तो वहीं कुछ अकाउंट नंबर 12 अंक के होते है।

आपके मन में कभी-न-कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि अकाउंट नंबर 10 और 12 नंबर के क्यों होते है? और 10 नंबर वाला अकाउंट किसे मिलता है? और 12 नंबर वाला अकाउंट किसे मिलता है?

जिन लोगों के घर शहरी इलाके (Urban Area) होते है उनको 10 नंबर का बिजली अकाउंट मिलता है। और सभी गाव के एरिया (Rural Area) में मौजूद घरों में 12 अंक का बिजली अकाउंट नंबर मिलता है।

बिजली मिटर क्या होता है?

यह एक बिजली मापने वाला यंत्र होता है। मतलब की बिजली मिटर से हम यह चेक कर सकते है कि हमने बिजली की कितनी खपत की है।

जिस तरह हम अपने मोबाइल में चेक कर सकते है कि हमे आज या एक हपते में या एक महीने में कितने GB इंटरनेट को खतम या इस्टेमाल किया है। ठीक उसी प्रकार मिटर भी हमे यह बताता है कि अपने पिछले दिनों में जितने बिजली का इस्टेमाल किया है।

अब मिटर भी कई प्रकार के आ रहे है। जैसे कि डिजिटल मिटर, स्मार्ट मिटर , इलेक्ट्रोमकैनिकल मिटर

मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे?

अगर आपको आपका बिजली अकाउंट नंबर याद नहीं है। और आप अपना अकाउंट नंबर जानना चाहते है तो मिटर नंबर या रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपने बिजली अकाउंट को पता कर सकते है।

इसके लिए आप नजदीकी बिजली सब डिवीजन पर जा सकते है। जहाँ से आपके घर में बिजली आती है। आपके नजदीकी एरिया मे जो भी बिजली घर है वहाँ से आप consumer account को पता सकते है।

या तो आप कॉल के जरिए भी पता सकते है। इसके लिए आप 1912 पर कॉल किजिए। यह एक टोल फ्री नंबर है। जब आप 1912 नंबर पर कॉल करेंगे तो आपसे आपकी परेशानी पूछी जाएगी।

आप अपनी कुछ डिटेल्स जैसे कि नाम, पता, रेजिस्टर्ड मोबाइल और मिटर नंबर को देखर अपना बिजली अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

Mobile Se Bijli Bill Kaise Check Kare Online

अगर आप ऑनलिबे बिजली बिल चेक करना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स की मदद से बड़े ही आसानी से आप मोबाइल या लैपटॉप से अनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है।

बिजली बिल चेक करने के लिए आपको कंज्यूमर अकाउंट नंबर या बिजली अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Step 1. कोई भी ब्राउजर को खोलिए।

Step 2. इसके बाद गूगल पर pay “राज्य का नाम” electric bill सर्च किजिए। जैसे कि pay Uttar Pradesh electric bill, pay Maharashtra electric bill, pay Madhya Pradesh electric bill, इत्यादि।

Step 3. इसके बाद बिजली प्रोवाइडर को चुन कर अपने अकाउंट नंबर को डालिए और captcha को भरिए इसके बाद सबमिट option पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. इसके बाद आपके सामने आपकी बिजली बिल शो होने लगेगा। आप वहाँ से अपने बिजली बिल की सॉफ्टकॉपी भी डाउनलोड कर सकते है।

Paytm App से बिजली बिल कैसे चेक करें?

आप किसी भी अनलाइन पेमेंट ऐप्लकैशन की मदद से इलेक्ट्रिक बिल को चेक कर सकते है। अगर आप पेटियम से बिजली बिल चेक करना चाहते है। तो इस स्टेप्स को फॉलो किजिए।

Step 1. PayTM ऐप को खोलिए।

Step 2. Recharge & बिल पेमेंट ऑप्शन में जाकर electricity bill पर क्लिक किजिए।

Step 3. इसके बाद आप अपना स्टेट और बिजली प्रोवाइडर को चुनिये।

Step 4. अब अगर आप urban एरिया या रुरल एरिया जिस भी एरिया में रहते है उसे चुनिये। अगर आपके पास प्रीपैड मिटर है तो प्रीपैड मिटर वाले ऑप्शन पर क्लिक किजिए।

Step 5. इसके बाद आप अपने बिजली अकाउंट नंबर को लिखिए। उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6. इसके बाद आपको आपकी बिल दिखने लगेगी। अब आप चाहे तो यहाँ से अपनी बिल को pay भी कर सकते है।

Google Pay से बिजली बिल कैसे चेक करें?

गूगल पे ऐप से भी बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है। जिस तरह मैने आपको paytm App से बिजली बिल चेक करना बताया था ठीक उसी प्रकार से आप गूगल पे ऐप के मदद से भी electricity bill check online कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आप गूगल पे ऐप को खोलिए और बिल के सेक्शन में जाकर electricity bill ऑप्शन को चुनिये।

Step 2. अब आप अपने स्टेट के अनुसार बिजली प्रोवाइडर कंपनी को चुन लीजिये।

Step 3. इसके बाद अकाउंट नंबर और जिसके नाम से बिजली कनेक्शन पास है उसका नाम डालकर लिंक अकाउंट पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. यहाँ से आप अपनी बिजली बिल को चेक कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें…

आज अपने क्या सीखा?

आज हमे सीखा कि मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे? और PayTM और Google Pay और अनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करते है?

बिजली बिल चेक करते समय आपके पास अकाउंट नंबर का होना बहुत ही जरूरी है। आप बिना अकाउंट नंबर से बिजली बिल को चेक नहीं कर सकते है।

अगर आप अपना अकाउंट नंबर भूल गए है तो 1912 पर काल करके कुछ डिटेल्स बताकर आप अपना अकाउंट नंबर जान सकते है।

वैसे आपको यह आर्टिकल “मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे?” कैसा लगा? हमे कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

बिजली बिल के अकाउंट number को कैसे पता करते है?

आप किसी नजदीकी बिजली घर पर जाकर या 1912 पर कॉल करके अपनी कुछ डिटेल्स जैसे कि जिसके नाम से बिजली कनेक्शन पास है, मिटर नंबर, रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपने अकाउंट नंबर को जान सकते है।

बिजली अकाउंट नंबर कितने अंक का होता है?

ग्रामीण (Rural Area) क्षेत्र के बिजली अकाउंट का नंबर 12 अंकों का होता है। वहीं शहरी (Urban Area) क्षेत्र के बिजली अकाउंट नंबर 10 अंकों का होता है।

क्या हम बिजली बिल को अनलाइन जमा कर सकते है?

हाँ, आप अपने बिजली बिल को घर बैठे अनलाइन मोबाइल की मदद से बिल को जमा कर सकते है।

बिजली बिल जमा करते वक्त किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

बिजली बिल जमा करते समय अपने पास अकाउंट नंबर का होना बहुत ही जरूरी है। अगर अकाउंट नंबर नहीं है तो आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

बिजली बिल में अकाउंट नंबर कौन सा होता है?

बिजली बिल में 10 से 12 अंकों का एलेक्ट्रॉनीक नंबर ही अकाउंट नंबर होता है।

उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश की बिजली बिल देखने के लिए आप uppcl website पर जाइए। और वहाँ अपर अपने अकाउंट नंबर और captcha को भरकर अपना बिजली बिल देख सकते है।

One thought on “मीटर नंबर से Consumer account कैसे पता करे? | बिजली बिल कैसे चेक करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *