E-Aadhar Card Kaise Download Karein in 2021 – HowToInfo

 अगर आपका aadhar card बन चुका है और आपके पास उसका अभी तक कूरियर पहुंचा नही है या आपको aadhar card की जरूरत है और आपके पास इस समय आधार कार्ड की हार्डकॉपी available नही है तो आप अपने e-aadhar card download कर सकते है।

e-aadhar-card-kaise-download-karein


आधार कार्ड बनाने वाली ऑथोरिटी UIDAI (Unique Identification Authority Of India) आपको यह अधिकार देती है कि आप अपने aadhar card की सॉफ्टकॉपी e-aadhar card को download कर सकते है।

E-aadhar Card download करने लिये आपको बस आधार कार्ड में registered मोबाइल की जरूरत होगी जिसपर OTP जाता है।

आप इसका use आप हर जगह कर सकते है। यह हर जगह मान्य रहेगा। जब भी आप अपने e-aadhar को download करते है तो उसमें 8 अंको का automatic password लगा रहता है। और यह password सभी लोगो का different रहेगा।

E-Aadhar card ka password अपने नाम का पहला 4 अंक और आपका जन्म किस साल में हुआ है वह रहेगा। जैसे कि “SURA1985“।

E-Aadhaar Card kya hota hai?


E-Aadhar Card आधार कार्ड का एक ऑनलाइन फॉर्म है। यह आधार कार्ड की एक soft copy होती है जिसे UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है।

अगर आपका ओरिजिनल aadhar card खो जाता है तो आप उस जगह E-aadhar card का भी use कर सकते है।

यह उतना ही मान्य उतना ही है जितना aadhar card के hard copy का होता है। आप इसका use किसी भी जगह भी कर सकते है।

E-aadhar Card ke fayade।


आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले हमें यह जानना बहुत ही जरूरी होगा कि e-aadhar card ke fayade kya-kya hote hai?

● आप e-aadhar को बहुत ही आसानी से कभी कभी कहीं भी download कर सकते है।

● इसका use आप हर जगह कर सकते है जहाँ पर आप hard copy का use करते है।

● आप इसका printout निकलवा कर हर जगह use कर सकते है।

● इसे आप केवल mobile नंबर और आधार नम्बर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते है।

E-Aadhar Card Download Karne Ke Liye Kin Chijo Ki Jarurat Padti hai?


अगर आप अपना aadhar card को download करना चाहते है तो download करते समय आपके पास ये चीजें होनी चाहिए, वरना आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड नही कर सकते है।

Mobile Number :- जब हम नया आधार कार्ड बनवाते है तो उस समय जो mobile नंबर दिए है वही मोबाइल नंबर होना जरूरी है। यानी कि आपके आधार कार्ड में जो नंबर रजिस्टर है वह नंबर होना चाहिए।

Virtual ID Or Aadhar Number or Enrollment ID :- आधार कार्ड डाउनलोड करते समय आपके पास Virtual ID या आधार नंबर होना चाहिए। आपकी virtual ID आपके आधार number के नीचे लिखा रहता है।

जब आप नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते है तब आपको एक enrollment id दी जाती है। आप enrolment id की मदद से भी e-aadhar card download कर सकते है।

E-Aadhaar Card kaise download Karein?


【अगर आप आधार कार्ड को मोबाइल से download करना चाहते है तो अपने web browser को डेस्कटॉप mode में कर लें।】

Step 1. Search UIDAI

आप अपने mobile में या laptop में कोई भी web browser को open करें और google पर UIDAI सर्च करें और first website पर क्लिक करें।

e-aadhar-card-kaise-download-karein



Step 2. “E-Aadhar कार्ड डाउनलोड करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।

First वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप UIDAI के होम पेज पर आ जाएंगे। जब आप थोड़ा नीचे scroll करेंगे तो आधार प्राप्त करें ऑप्शन में आपको ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें का एक ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
e-aadhar-card-kaise-download-karein



Step 3. अब आधार नंबर या enrollment id या virtual Id भेरें और captcha भरें।

इसके बाद आप जिसकी भी मदद से e-aadhar download करना चाहते है उस option पर क्लिक करें जैसे कि Virtual ID Or Aadhar Number or Enrollment ID और फिर captcha को सही सही भर दें।
e-aadhar-card-kaise-download-karein



Step 4. Send OTP पर क्लिक करें।

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को फइलल कीजिये आपसे दो survey पूछेगा। Survey को सही-सही भरिये और Verify and Download option पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद आपका e-aadhar card successfully download हो जाएगा।

E-Aadhaar Card ka password kya hota hai?


अक्सर हर users को यही पर थोड़ी दिक्कत होती है वो बड़े ही आसानी से e-aadhar download कर लेते है but जब आप उसे open करते है तो आपसे वह 8 अंको password पूछता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब हमने इसे download किया था तो कोई password set नही किया था लेकिन open करते वक्त यह password क्यों पूछ रहा है।?

तो मैं आपको बता देता हूँ कि इसमें आटोमेटिक password लगा होता है। ताकि कोई इसका misuse न कर सके।

E-Aadhaar Card ka password आपके नाम के पहला 4 अंक और आपका जन्म का वर्ष होता है।

जैसे मैं एक example देकर बताता हूँ कि अगर आपका नाम Sohan Singh है और आपका Date Of Birth 17 July 2001 है। तो आपके e-aadhar ka password “SOHA2001” होगा।

आपके password के सभी letter capital रहेंगे।

आज आपने क्या सीखा?


इस आर्टिकल में मैं आपको बताया हूँ कि e-aadhar card kya hai? और e-aadhar card kaise download karein?

ई-आधार कार्ड बड़े ही काम की चीज है इसे आप aadhar card 2.0 भी कह सकते है। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पूरी अच्छी तरह से समझ मे आ गया होगा।

अगर आपको अभी भी कोई confusion या कोई problem है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते है।

Thank you…


कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करें…

One thought on “E-Aadhar Card Kaise Download Karein in 2021 – HowToInfo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *