Mobile Me Facebook Video Download kaise Kare? | Fb video download 2023

Mobile Me Facebook Se Video Kaise Download Kare? मोबाइल में Facebook video download करने का तरीका ?

हेलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि Mobile Me Facebook Video Kaise Download Kare आज कल लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन जरूर हैं। उसमें कई प्रकार के Apps होते है उसी में से एक हैं Facebook और आप भी Facebook जरूर यूज करते होंगे।

कभी आप Facebook चला रहे हो और आपको कोई ऐसी वीडियो या फोटो नजर आ जाए और आप सोचे क्यों न इसे डाउनलोड कर ले, शायद आपको Facebook video download करने का सही तरीका न पता हो इसलिए आप चाहते हुए भी उस वीडियो या फोटो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं ।

आप सभी अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आपको कई तरीके बताऊंगा उन सभी में से आपको जिससे अच्छा लगे आप उस तरीके से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप Mobile Me Facebook Video Kaise Download Kare का सही तरीका जानना चाहते है तो कृपया आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

Mobile Me Facebook Video Kaise Download Kare?

Facebook Video Kaise Download Kare

Facebook से किसी भी वीडियो या फोटो को डाउनलोड करने के बहुत तरीके हैं – आप चाहे तो किसी Browser द्वारा websites से डाउनलोड कर सकते है या फिर किसी App द्वारा डाउनलोड कर सकते है । आप बिलकुल परेशान न हों क्योंकि मैं यहां आपको Websites और Apps दोनों से वीडियो डाउनलोड करना बताऊंगा ।

Saveform.net से Facebook वीडियो कैसे download करे?

यह एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिससे आप Facebook वीडियो बहुत सी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि इस वेबसाइट से Youtube , Facebook , Instagram , Twitter के विडियो डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए वीडियो डाउनलोड करने का तरीका कुछ स्टेप में समझ लेते हैं ।

Saveform.net से Facebook वीडियो कैसे download करे?

Step 1. पहले आप Facebook App या www.facebook.com वेबसाइट में अपना अकाउंट लोगों कर लीजिए ।

Step 2. फिर आपको जो फोटो या वीडियो डाउनलोड करना हैं उसको ओपन कर लीजिए ।

Step 3. उसके बाद वीडियो या फोटो की लिंक को कॉपी कर लीजिए।

Step 4. उसके बाद कोई भी ब्राउजर जैसे Chrome ब्राउजर ओपन कर लीजिए ।

Step 5. और सर्च कीजिए savefrom.net और यह वेबसाइट आ जायेगी आपको एक बॉक्स मिलेगा ।

उसमें आप अपने Facebook से कॉपी किए हुए लिंक को पेस्ट कर दीजिए और नीचे डाऊनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।

उसके बाद आपके फोन के गैलरी में डॉउनलोड किया हुआ वीडियो या फोटो सेव हो जायेगा । बस इन्हीं स्टेप्स के अनुसार आप Facebook video download कर सकते हैं ।

FDOWN.net से Facebook वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

अक्सर लोग fdown.net वेबसाइट से भी लोग Facebook video download करते हैं । तो चलिए कुछ स्टेप द्वारा हम इस वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करना सीख लेते हैं ।

FDOWN.net से Facebook वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

Step 1. सबसे पहले आप Facebook App या www.facebook.com वेबसाइट में अपना अकाउंट लॉगिन कर लीजिए।

Step 2. उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है और उसकी लिंक कॉपी कर लीजिए।

Step 3. ऊसके बाद आप Chrome ब्राउजर ओपेन करके wwmw.FDOWN.net सर्च कर लीजिए।

Step 4. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा उसमे वीडियो की लिंक पेस्ट कर दीजिए।

Step 5. पेस्ट करने के बाद साइड में डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा।

Download Video in Normal Quality और Download Video in HD Quality आप जैसे डाउनलोड करना चाहते है उसे चुन लीजिए।

Quality चुनते ही विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके गैलरी में सेव हो जायेगा। बस आप इन्हीं स्टेप द्वारा आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Snaptube App द्वारा Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Snaptube मोस्ट पॉपुलर वीडियो डाउनलोडर App हैं । Snaptube में हम Facebook, Instagram, YouTube वीडीयो बिलकुल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l

साथ-ही-साथ Snaptube में लगभग YouTube जैसे फीचर्स हैं। इसमें हम वीडियो भी प्ले कर सकते हैं। तो चलिए Snaptube से Facebook वीडियो भी डाउनलोड करना सीख लेते हैं।

Step 1. पहले आप क्रोम ब्राउजर में जाकर snaptube download apk सर्च करके snaptube वेबसाईट को ओपेन करके snaptube डॉउनलोड कर लीजिए।

Step 2. फिर Snaptube को ओपेन कीजिए और उसमे Facebook का आइकन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3. फिर अपना Facebook अकाउंट लॉगिन करें, लॉगिन करते ही Facebook के सभी फोटोज वीडियो दिखाने लगेंगे।

Step 4. जो वीडियो डाउनलोड करना हैं उस पर क्लिक कर दीजिए और आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

फिर आपको वीडियो की Quality चुनना होगा, आप अपने अनुसार चुन लें।

Quality चुनते हीं वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। डाउनलोड होने के बाद आपके गैलरी में सेव हो जायेगी । बस आप इन्हीं स्टेप द्वारा बिलकुल आसानी से Facebook video download कर सकते हैं।

Facebook video download करने वाली Websites

वैसे तो आपको ब्राउज़र पर ढेर सारी वेबसाइट्स मिल जायेंगी मगर बहुत ढूंढना पड़ेगा । इसलिए ये कुछ मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट के नाम नीचे दिए गए हैं ।

  • www.snapsave.app
  • www.getfvid.com
  • www.toolzu.com
  • www.fsave.io
  • www.inflact.com

Facebook video download करने वाला App

Google Play Store या App Store पर आपको बहुत से Applications मिल जायेंगे। मगर इन सभी Applications के बहुत उपभोक्ता हैं और इनकी साइज भी 20MB से कम की हैं। इन सभी Applications द्वारा बहुत ही आसानी से Facebook और अन्य सोशल मीडिया के विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Video Downloader for Facebook
  • Video&Music Downloader
  • Video Downloader
  • FastVid:Video Downloader for
  • All Video Downloader App

Jio Phone me Facebook Video Kaise Download Kare?

अगर आप Jio Phone यूजर हैं तो ये आपके लिए खास हैं। आप अपने Jio Phone में Facebook चलाते ही होंगे। आप भी Facebook वीडियो को डाउनलोड करना चाहते होंगे।

लेकिन आपको डाउनलोड करने का पूरा तरीका नहीं पता होगा तो चलिए। तो चलिए Jio Phone में Facebook वीडियो डाउनलोडर करना सीखते हैं।

Step 1. पहले Facebook से वीडियो की लिंक की लिंक कॉपी कर लीजिए।

Step 2. फिर ब्राउजर में आकर www.savefrom.net सर्च कर लीजिए।

Step 3. फिर एक बॉक्स मिलेगा उसमे वीडियो की लिंक पेस्ट कर दीजिए।

Step 4. उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

इतना करते ही आपके Jio Phone में Facebook की वीडियो डॉउनलोड होना शुरू हो जाएगी और डाउनलोड होने के बाद गैलरी में सेव हो जायेगी।

मैं आपको www.saveform.net वेबसाइट के बारे में उपर भी बताया था और यहां भी बताया हूं क्योंकि इस वेबसाइट से हम बिलकुल आसानी से Facebook video download कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं फेसबुक से अपने एंड्रॉइड फोन में वीडियो कैसे सेव करूं?

आप facebook से अपने एंड्रॉयड फोन में की तरह से video को save कर सकते है। आप सबसे पहले facebook video link को कॉपी कर लीजिए और savefrom.net वेबसाईट पर पेस्ट करके facebook video download कर सकते है। आप डीटेल में जानने के लिए ऊपर आर्टिकल में स्टेप-बाइ-स्टेप पढ़ें।

बिना किसी ऐप के फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

आप savefrom.net, FDOWN.net वेबसाईट से facebook video download कर सकते है। इस मेथड की मदद से आप बिना किसी app को डाउनलोड कीजिए किसी भी फ़ेसबुक विडिओ को डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक से प्राइवेट वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

फ़ेसबुक से प्राइवेट विडिओ डाउनलोड करने का मेथड्स भी बिल्कुल सेम है।

Step 1. सबसे पहले आप फ़ेसबुक विडिओ लिंक को कॉपी करे।

Step 2. Savefrom.net या FDOWN.net, वेबसाईट को ओपन करें।

इसके बाद आपकी फ़ेसबुक प्राइवेट विडिओ डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप?

– Video Downloader for Facebook
– Video&Music Downloader
– Video Downloader
– FastVid:Video Downloader for
– All Video Downloader App

Conclusion

इस पोस्ट में हमने सीखा कि Mobile Me Facebook Se Video Kaise Download Kare? मोबाइल में Facebook वीडियो डाउनलोड करने का तरीका?

आशा करता हु कि आप मेरे द्वारा आप अभी को बताए गए स्टेप अच्छे से समझ आ गए होंगे। अगर आपको समझने में कोई भी परेशानी हो कृपया कॉमेंट जरूर करें, ताकि हम आपकी सहायता कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *