How to change upi pin in google pay in hindi?| Google Pay UPI PIN change करने का तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि How to change upi pin in google pay in hindi?, Google Pay UPI pin kaise change kare? अगर आप किसी कारणवश अपने Google Pay UPI PIN को change करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

Google pay एक बहुत ही पोपुलर UPI पेमेंट एप है। यह ऐप्लकैशन गूगल द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड और iOS दोनों स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते है।

Google Pay पहले Tez के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में Google Tez से नाम बदलकर Google Pay हो गया।

आज के समय हर कोई अनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है। अनलाइन शॉपिंग करने के दौरान हमे पेमेंट भी अनलाइन करना पड़ता है। ऐसे में अनलाइन पेमेंट करने के लिए हमे अनलाइन पेमेंट ऐप्लकैशन की जरूरत पड़ती है।

और Google pay भी एक online payment app है। आधिकतर को लोग अनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay App का use करते है। Google pay से पेमेंट के समय हमसे Google Pay UPI PIN पूछा जाता है।

आज के इस आर्टिकल में मै उसी UPI PIN के बारें में बात करने वाला हूँ।

UPI PIN क्या होता है।

How to change upi pin in google pay in hindi

UPI का full form Unified Payments Interface होता है। और PIN का full form Personal Identification Number होता है।

मतलब कि अनलाइन UPI की मदद से पैसे भेजने के दौरान एक 4 से 6 अंकों का पिन पूछा जाता है उसी पिन को हम UPI PIN कहते है।

अगर आप सही UPI PIN डालते है तभी आपका पैसा ट्रांसफर होगा, वही अगर आप गलत UPI PIN का इस्तेमाल करते है तो आपका पैसा एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक account में ट्रांसफर नहीं होगा।

मै आशा करता हूँ आप समझ गए होंगे कि UPI PIN क्या होता है? चलिए अब जानते है कि UPI PIN कैसे change करें?

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare?

Google Pay UPI PIN change करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Google Pay UPI PIN change कर सकते है।

लेकिन Google Pay UPI PIN change करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Google Pay UPI PIN change और Google Pay UPI PIN reset में क्या अंतर है?

इन कारणों की वजह से Google Pay UPI PIN change करना पड़ता है।

  • अगर आप अपना पुराना Google Pay UPI PIN भूल जाते है तो Google Pay UPI PIN reset करना होता है।
  • अगर गलती से कोई व्यक्ति को आपके यूपीआई पिन के बारें में पता चल जाता है तो ऐसे में हमे अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए UPI PIN change करना होता है।

चलिए अब जानते है कि UPI PIN change और UPI PIN reset में क्या अंतर होता है।

UPI PIN Change – इसमें आपको वर्तमान समय का सेट किया गया यूपीआई पिन पता होता है। आप अपने करंट यूपीआई पिन को डालकर नया यूपीआई पिन सेट कर सकते है।

UPI PIN Reset – अगर आप किसी अपने पुराने UPI PIN को भूल जाते है। और आप अनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे है तो आपको इस कन्डिशन में अपना UPI PIN चेंज करना होगा। UPI PIN पिन रेसेट करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को OTP की मदद से वेरफाइ करना होगा।

आप टेंशन मत लीजिए आज के इस आर्टिकल में नीचे मैंने आपको दोनों स्टेप्स बताया हूँ कि Google Pay UPI PIN kaise change karte hai? और Google Pay UPI PIN Kaise Reset kare?

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare Android और iPhone मे

इस मेथड की मदद से आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों स्मार्टफोन में अपने Google Pay UPI PIN change कर सकते है।

Step 1. Google Pay एप को खोलिए।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 1

सबसे पहले आप आप अपने एंड्रॉयड या iPhone स्मार्टफोन में गूगल पे एप को खोलिए। अगर एप में लॉगिन नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी की मदद से लॉगिन काजिए।

Step 2. Profile के icon पर click कीजिए।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 2

अब आपको आपके फोन में दाई तरफ (Left Side) में आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी। उस प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

Step 3. Bank Account option पर click कीजिए।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 3

Step 4. Bank Account को चुनिये।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 4

अब आपके सभी linked बैंक अकाउंट दिखाई देंगे। आप जिस भी बैंक अकाउंट के UPI PIN को बदलना चाहते है उस बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिए।

Step 5. Change UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 5

इसके बाद आपको दाई तरफ (Right Side) में 3-Dot दिखाई देगा उस 3-dot पर क्लिक करके Change UPI PIN के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 6. पुराने UPI PIN को लिखिए और नई UPI PIN set करके Tick के icon पर क्लिक कर दीजिए।

Google Pay UPI PIN Kaise Change Kare 6

अब आप अपने पुराने यूपीआई पिन को लिखकर टिक ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब आपसे नए UPI PIN सेट करने को कहा जाएगा। आप नया UPI PIN set करके नीले रंग के टिक ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद आपका UPI PIN change हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें?

काफी लोगों को मन में यह सवाल आता है कि हम Google Pay UPI PIN को भूल गए है तो क्या करे? तो मै आपको बता दूँ कि अगर आप अपने गूगल पे अकाउंट पर UPI PIN को भूल गए है तो इस तरीके से अपने गूगल पे एप पर नया UPI PIN को सेट कर सकते है।

Google Pay UPI PIN Forgot करते समय आप अपने बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को अपने साथ जरूर रखें।

Step 1. Google pay एप को खोलकर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 1

Google pay UPI PIN forgot करने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप को ओपन कीजिए। और दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकान फोटो पर क्लिक कीजिए।

Step 2. Bank account ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 2

Step 3. बैंक अकाउंट को चुनिये।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 3

इसके बाद आपके स्क्रीन पर linked सभी बैंक अकाउंट दिखाई देंगे। आप जिस भी बैंक अकाउंट का UPI PIN बदलना चाहते उस बैंक को चुनिये।

Step 4. Forgot UPI PIN option पर क्लिक कीजिए।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 4

Step 5. कार्ड के लास्ट 6 अंक को डालकर expiry डेट को लिखिए।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 5

अब आप से आपके कार्ड डीटेल के बारें में पूछा जाएगा। आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 6 अंक को इंटर करके कार्ड की एक्स्पाइरी डेट को लिखिए।

Step 6. OTP को वेरीफाई कीजिए।

Google Pay UPI PIN कैसे Reset करें 6

अब आपके बैंक की तरफ से एक OTP आएगा otp इंटर करने के बाद नए UPI PIN set करके टिक के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन कैसे बनाये?

अभी के समय में बिना एटीएम कार्ड के UPI id नहीं बना सकते है। और बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन सेट भी नहीं कर सकते है। अगर आप अपना UPI आइडी बनाना चाहते है तो आपके पास एटीएम कार्ड होना अनिवार्य है।

Google Pay UPI pin bhul gaye to kya kare?

अगर आप किसी कारणवश अपने गूगल पे का UPI पिन भूल जाते है तो आप forgot UPI pin ऑप्शन की मदद से अपने UPI pin को reset कर सकते है। मैंने इस आर्टिकल में पूरे स्टेप्स बताया हूँ कि Google Pay की मदद से UPI pin कैसे reset करते है।

UPI PIN kya hota hai?

जब भी हम UPI की मदद से अनलाइन पैसा को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजते है तो उस समय पैसे को ट्रांसफर करने वक्त हमसे एक पिन पूछा जाता है उसी पिन को हम UPI PIN कहते है। UPI PIN 4 से 6 अंक का एक कोड होता है।

बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन कैसे बनाए?

बिना डेबिट कार्ड के आप अपना UPI आइडी और UPI पिन नहीं बना सकते है। UPI आइडी और UPI pin बनाने के लिए आपके पास Debit कार्ड या Credit card को होना चाहिए।

निष्कर्ष

तो इस तरीके से आप अपने Google pay UPI PIN को change और reset कर सकते है। अगर आप अपने गूगल पे एप UPI PIN को भूल गए है तो आप Format UPI PIN की मदद से अपने UPI PIN को दोबारा reset कर सकते है।

इसे भी पढ़ें

One thought on “How to change upi pin in google pay in hindi?| Google Pay UPI PIN change करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *