Instagram Story Kaise Download Kare? | Instagram Story डाउनलोड करके का 4 तरीका

हेलो, आज हम Instagram story kaise download kare इसके बारे में बात करने वाले हैं । आजकल लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं। अपनी Reels या Post शेयर कर रहे हैं और Reels भी देख रहे हैं। आजकल Instagram पॉपुलर हो होते जा रहा हैं।

आप कभी Instagram में किसी Story को देख रहे हो और वह Story आपको अच्छी लगे । आप उसे डाउनलोड करना चाहते हों। लेकिन क्या आपको Instagram story kaise download kare का सही तरीका पता हैं। अगर नहीं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Instagram story kaise download kare

Instagram Story Kaise Download Kare?

Instagram की Story तो आप डायरेक्ट Instagram से ही डाउनलोड कर सकते हैं। मगर जब आप Story डाउनलोड करेंगे तो बिना music की story डाउनलोड होगी। बिना music के Story अच्छी नहीं लगेगी । आप बिलकुल परेशान न होए क्योंकि हम यहां story with music डाउनलोड करना सीखेंगे ।

StorySaver.net से Instagram Story kaise download kare?

यह एक पॉपुलर वेबसाइट हैं। इससे आप music के साथ स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए इससे Instagram Story डाउनलोड करना सीखते हैं।

StorySaver.net से Instagram Story kaise download kare?

Step 1. सबसे पहले आप Instagram Page पर जाए और आपको जिस Story को डाउनलोड करना हैं उसे ओपेन कर लें।

Step 2. फिर आपको नीचे शेयर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके नीचे copy link के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3. फिर क्रोम ब्राउजर में आए और www.storysaver.net सर्च कर लें।

Step 4. वेबसाइट ओपेन होने के बाद आपको नीचे Try>Instagram Story Downloader के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5. फिर आपको Enter the Instagram reel video URL का ऑप्शन मिलेगा आप उसमे जो copy link को पेस्ट करके नीचे Download के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6. I’m not a robot का Captcha को भर दीजिए फिर स्टोरी आ जायेगी उसके नीचे सेव as Video के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

फिर Instagram Story डाउनलोड होकर आपके गैलरी में सेव हो जायेगी। इस वेबसाइट से आप Story, Reels, और Post भी इन्ही स्टेप द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

Private Account से Instagram Story डाउनलोड करके का तरीका

कई बार ऐसा होता हैं कि हमारा Instagram Account Private होता हैं जिसके कारण हम story नहीं डाउनलोड कर पाते हैं। इसलिए हम Private Account से Instagram Story डाउनलोड करना सीखेंगे।

इसे भी पढ़ें Instagram par lock kaise lagaye hindi me

Private Account Ka Instagram Story Kaise Download Kare?

Save Insta लोकप्रिय वेबसाइट्स में से एक हैं। Save Insta वेबसाईट द्वारा आप Private Account की किसी भी Stories, Reels, Profiles बिलकुल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ Public Account की भी डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए इसका सही तरीका जान लेते हैं।

Private Account Ka Instagram Story Kaise Download Kare?

Step 1. आप अपना Instagram का Private Account ओपेन करके Story की लिंक कॉपी कर लें।

Step 2. फिर क्रोम ब्राउजर ओपेन करके www.SaveInsta.app सर्च कर लें।

Step 3. वेबसाइट ओपेन होने के बाद आप Instagram Story की URL को पेस्ट करके next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Step 4. फिर स्टोरी दिखने लगेगी और उसके नीचे Download Video का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

उसके बाद Instagram Story आपके गैलरी में सेव हो जाए। आपका Instagram Private Account हों या Public Account दोनों के ही Stories, Reels, Photos बिलकुल आसानी से आप इस वेबसाइट द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। बस आप को इन्ही स्टेप को फॉलो करना होगा ।

इसे भी पढ़ें Mobile Me Facebook Video Download kaise Kare?

Instagram Story डाउनलोड करने के वेबसाइट्स के नाम

वैसे तो आपको ब्राउजर पर ढेरो वेबसाइट मिल जायेंगी। मगर यहां मैं आपको कुछ मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट के नाम बताने जा रहा हु, तो चलिए जान लेते हैं।

  • www.Insta-Finsta.net
  • https://en.savefrom.net
  • https://fastdl.app
  • https://inflact.com
  • www.save-insta.com

Reels Video Downloader for Ins App द्वारा Story डाउनलोड करने का तरीका

इस Application द्वारा हम बिलकुल आसानी से Instagram Story डाउनलोड कर सकतें हैं। यह App Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा । इसके 2M+ डाउनलोडर हैं और इस App से हैं Instagram Story,Reel,Profile DP डाउनलोड कर सकते हैं l तो चलिए हम इससे Story डाउनलोड करना सीखते हैं।

Step 1. पहले Google Play Store पर जाए और Reels Video Downloader for Ins सर्च करके App Install कर लीजिए।

Step 2. डाउनलोड होने के बाद App को ओपेन करें और आप App के Home पेज पर आ जायेंगे।

Step 3. वहां आपको दूसरे नंबर पर Story Saver का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. फिर आपको सभी के Account दिखेंगे जो-जो Story लगाया हैं, आपको जिसकी Story डाउनलोड करना हैं उसके अकाउंट पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5. फिर वीडियो दिखेगा उसे प्ले कर लीजिए उसके ऊपर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

फिर आपके गैलरी में Instagram Story Save हों जायेगी। इस App की APP LINK ये हैं। इस App द्वारा बहुत ही आसानी से आप Story, Reel, Insta Profile DP Download कर सकते हैं।

Instagram Story डाउनलोड करने के पॉपुलर Apps के नाम

आपको Google Play Store या App Store पर आपको बहुत से App मिल जायेंगे, मगर सभी Safe नहीं होंगे। इसलिए मैं आपको कुछ Apps के नाम बताने जा रहा हूं। तो चलिए हम उन सभी Apps के बारे में जान लेते हैं।

  • Video Downloader for Instagram
  • Video Downloader-Story Saver
  • Video Downloader & Photo Saver
  • Instore: Video Downloader
  • Snaptube

Link से video कैसे download करे?

ऊपर दिए गए मेथड्स की मदद से आप लिंक की मदद से instagram video download कर सकते है।

Instagram video gallery me kaise download kare?

आप saveinsta वेबसाईट की मदद से किसी भी instagram video को अपने gallery में download कर सकते है।

Instagram video download karne wala app

– Video Downloader for Instagram
– Video Downloader-Story Saver
– Video Downloader & Photo Saver
– Instore: Video Downloader
– Snaptube

Conclusion

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में “Instagram Story Kaise Download Kare” डाउनलोड करना सीखे हैं। इसमें मैंने आपको कुछ App और कुछ वेबसाइट के बारे में बताया हूं।

आशा हैं कि आपको समझ आया होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी परेशानी हो तो कृपया comments जरूर करें, ताकि हम आपको सहायता जरूर कर सकें।

धन्यवाद

इसे भी पढ़ें – Jio Phone me gana kaise download kaise?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *