दोस्तो आज का आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योकि आज के इस आर्टिकल में आपको कोई tips और tricks नही बताने वाला हूँ।
आज के आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे शख्श से परिचय करवाऊंगा। जिन्होंने अपने दम पर ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बना लिए है।
अगर आप एक ब्लॉगर है या आप एक ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मोटीवेट करने वाला है।
आज का के आर्टिकल में एक ऐसे शख्स का इंटरव्यू है जिन्होंने शुरुआती समय मे काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा।
किसी ने सही ही कहा है :- मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने ब्लॉगिंग फील्ड में अपना कैरियर एक मोबाइल से स्टार्ट किये थे। और आज वह इस मुकाम पर खड़े है।
चलिए दोस्तो मैं आपको बता देता हूँ कि आज के आर्टिकल में निखलेश जैसवाल का इंटरव्यू होने वाला है।
![]() |
Interview of nikhlesh jaiswal |
सबसे पहले मैं Nikhlesh Jaiswal कहना चाहता हूं कि उन्होंने अपना कीमती वक्त निकाल हमारे कुछ बातों को शेयर कियें है।
चलिए आज के इस इंटरेस्टिंग आर्टिकल को शुरू करते है।
How to earn money online? | Interview Of Nikhlesh Jaiswal |
Prince – हमारे हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है निखलेश जैसवाल जी। Please आप अपने बारें में हमारे readers को कुछ बतायें।
Nikhlesh Ji– Hello Prince भाई, मैं एक Blogger और Youtuber हूँ और में लगभग पांच साल से Blogging कर रहा हूँ। यदि अभी की बात करूं तो अभी मेरे 13+ Blog हैं जिससे की में Adsense और Amazon Affiliate दोनों का Use करके Earning करता हूँ।
Prince – आपने कब decide किया कि आपको एक blog बनाना चाहिए? और कैसे? आप किससे inspired हुए?
Nikhlesh Ji – भाई लगभग आज से कुछ साल पहले जब में Blogging का B भी नहीं जनता था तब youtube में एक Video देखी थी मैंने। और बस वहीं से एक Free Domain लेकर अपना एक Blog बनाया मैंने और उस पर Content डालना शुरू कर दिया। शुरू के 2.5 साल तो १ रूपए की भी अर्निंग नहीं हुयी। लेकिन जो फिर मेरे पास एक अच्छा Phone आ गया जो की Samsung का था और इतना ही नहीं JIO भी उसी समय आया था। बस फिर क्या था मैंने फिर Blogging Start कर दी।
Prince – क्या आप blogging के अलावा और भी कोई काम करते है? अगर हाँ, तो Please हमारे साथ शेयर करें।
Nikhlesh Ji – हां Blogging के आलावा में Digital Marketing करता हूँ जिससे की मैंने लगभग 40-60K/Month आसानी से Earn कर लेता हूँ। मई आपको अपनी Earning के कुछ Screen शॉट Share कर दूंगा।
इसे भी पढ़े:- ? How to compress image in hindi?
> whatsapp ki puri jankari hindi me
Prince – आपके कई ब्लॉग रन कर रहे है और आप उन ब्लॉग पर एक्टिवेली कंटेंट भी पब्लिश कर रहे है। आप इतना सब कैसे मैनेज करते है?
Nikhlesh Ji – भाई जब तक हम किसी काम को सोचते हैं तब तक ही वो काम बढ़ा या नामुमकिन लगता हैं लेकिन जब हम उस काम को करने लगते हैं तो सब कुछ आसानी से हो जाता हैं। हां लेकिन शुरू में यह भी नौबत आ जाती है कि हमे रात भर जागना पड़ता है अपने Blog को Manage करने के चक्कर में लेकिन बाद में जब Result आता है तब उसकी खुशी बहुत ही मस्त होती हैं।
Prince – आपने कैसे और क्यो decide किया हिंदी ब्लॉग “Technikhlesh” स्टार्ट करने का।
Nikhlesh Ji – मैं स्टार्ट करने ही वाला था कि suddenly मेरे Mind में फिर Technikhlesh का Idea आया और मैंने TechNikhlesh के नाम से एक Youtube Channel और EK Blog (TechNikhlesh.Com) बनाया।
Prince – क्या future में हिंदी ब्लॉग का scope है?
Nikhlesh Ji – हाँ बहुत ज्यादा स्कोप हैं। क्यों – क्योकि India में लगभग सभी लोग Hindi Language जानते हैं और India की Population 135.26 crores हैं।
Prince – आपकी ऑनलाइन मार्केटिंग की जर्नी में सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या थी? क्या आपकी फैमिली इस काम मे आपकी मदद करती थी?
Nikhlesh Ji – मेरी सबसे बड़ी चुनौती थी एक Debit Card(ATM Card), क्युकी मेरे घर में किसी के पास भी ATM Card नहीं था और यदि मुझे Domain या Hosting buy करना है तो ATM Card होना बहुत जरुरी है। खैर आज के टाइम में तो Domain या Hosting Sell करने वाली site बहुत सारे Payment Mathod Use करती है लेकिन पहले ज्यादातर ATM Card ही Accept करती हैं।
हां मेरी Family ने मुझे शुरू से ही Support किया हैं , क्योंकि वो जानते थे कि उनका बेटा कभी भी कुछ Wrong काम नहीं करेगा।
Prince – क्या आप हमारे रीडर्स को कुछ टिप्स देना चाहेंगे?
Nikhlesh Ji – Tips तो यदि देना चाहूंगा की भाई Earning के पीछे नहीं अपने Passion के पीछे भागो।पैसा खुद आपके पास आएगा।
यदि आज earning नहीं हो रही है या Site में Traffic नहीं आ रहा या Adsense Approval नहीं मिल रहा तो डिमोटिवेट मत होना बस यह सोचना की शुरू क्यों किये थे हारने के लिए या इस दुनिया को दिखाने के लिए की आप भी कुछ कर सकते हैं और अपनी फॅमिली को उनकी हर एक ख्वाहिसे पूरी कर सकते हो।
थेंक्स।
इसे भी पढ़े:- ? How to make pdf file in hindi?
Conclusion
सबसे पहले मैं एक बार फिर थैंक यू कहना चाहता हूँ निखलेश जी को जिन्होंने थोड़ा-से समय निकालकर हमारे साथ इस ब्लॉग “howtoinfo” में जुड़े है।
इस आर्टिकल में निखलेश जी ने अपने अर्निंग प्रूफ भी दिखाएं है।
तो दोस्तो आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? और आपको निखलेश जी के बारें में जानकर कैसा लगा? हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आप ऐसे ही मोटिवेशनल इंटरव्यू के बारें में पढ़ना चाहते है, तो इस हमारे ब्लॉग का सब्सक्राइब करके हमारे ब्लॉग का सदस्य बन जाएं। जिससे आपको हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट इनफार्मेशन आप सबसे पहले पढ़ सकते है।
थैंक यू।।।
bhai apka blog bahut hi achcha hai or mujhe yh interview bhi bahut achcha lga?
Thank you