हेलो दोस्तो आज के पोस्ट में मैं आपको iPhone की रिंगटोन अपने Android फोन में कैसे डाउनलोड करते हैं? के बारें में बताने वाला हूं। दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की आज–कल iPhone के नए–नए अलग–अलग फीचर्स को देखकर लोग इसे खरीद रहे हैं।
कुछ लोग सामने वालो को अपना स्टेटस दिखने के लिए खरीदते हैं।इस समय देखा जाए तो iPhone अपने जरूरत के लिए कम बल्कि दूसरी को अपना स्टेटस दिखने के लिए लोग खरीदते हैं। लेकिन कुछ लोग अपने आवश्यकता के लिए iPhone खरीदते हैं।
भले ही हम सभी iPhone न खरीद सके तो क्या हुआ iPhone की Ringtone सभी को पसंद आती हैं।इसलिए हम सभी के मन में कभी न कभी जरूर सवाल उठता होगा की अपने phone में iPhone ki ringtone kaise download kare?
दोस्तो परेशान बिलकुल न होए क्योंकि iPhone नहीं खरीद सकते तो क्या हुआ उसकी Ringtone तो डाउनलोड कर सकते हैं।क्योंकि दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको iPhone Ringtone Kaise Download Karte Hai?
इसके बारे में बताऊंगा जिससे आप भी आपके किसी Android Phone को iPhone बना सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं—
Topic Cover
iPhone की रिंगटोन अपने Android फोन में कैसे डाउनलोड करते हैं?

तो दोस्तो यहां मैं आपको iOS की Ringtone Download करने के लिए दो Trick बताऊंगा। इन दो Trick को फॉलो करके आप अपने Andriod Phone को iPhone बना सकते हैं।तो चलिए जान लेते हैं—
Online Website द्वारा iPhone की Ringtone कैसे डाउनलोड करते हैं?
Step 1– सबसे पहले आपको अपना Browser ओपेन करना होगा और Browser के सर्च बार पर क्लिक करके iPhone Ringtone for Android सर्च कर लेना होगा।
Step 2- फिर आपके सामने कई सारी websites आ जाएंगी जिसमे से आपको www.prokerala.com इस website पर क्लिक करना हैं।
Step 3- दोस्तो क्लिक करते ही website ओपेन हो जायेगी और आपको Download iPhone Original Ringtone Mp3 लिखा हुआ आएगा ठीक उसके नीचे ही iPhone की Ringtone मिल जायेगा।
Step 4- फिर आप चाहे तो वहां से Ringtone Play कर सकते हैं और वहां डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Online iPhone की Ringtone Download करने की कुछ Websites
दोस्तो ऊपर बताई गई website काम करेगी मगर कभी कोई तकनीकी खराबी द्वारा www.prokerala.com यह website न काम करें तो नीचे बताई गई websites से डाउनलोड कर सकते हैं।नीचे जो–जो website मैं आपको बताऊंगा उसका भी तरीका ठीक ऊपर वाली ही website के जैसा हैं। तो चलिए website के बारे में जान लेते हैं—
- www.zedge.net
- www.phoneringtone.info
- www.appleringtone.com
- www.ringtinedownloadfree.com
- www.ringtone123.net
- www.ringtonepublishing.com
- www.techbigs.com
- www.mobcut.net
- www.zigtone.com
App द्वारा iPhone की Ringtone कैसे डाउनलोड करते हैं?
दोस्तो अब मैं आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप Ringtone Download करके set भी उसी App से कर सकते हैं। क्योंकि दोस्तो हम सभी में से बहुत से लोग Ringtone तो Download कर लेते हैं मगर Ringtone set नहीं कर पाते हैं।
दोस्तो Google Play Store पर बहुत से App हैं जिनसे iPhone की Ringtone Download कर सकते हैं मगर जिस App के बारे मे मैं आपको बताने जा रहा हूं इसकी कुछ बात ही अलग हैं।दोस्तो आप लोग सोच रहे होंगे की मैं App का नाम क्यों नही बता रहा हूं।
तो दोस्तो मैं आपको सबसे पहले App का नाम बता देता हूं उस App का नाम Phone Ringtones for Android हैं।दोस्तो इस App के 5M+ Downloader हैं।इसकी Rating Point 4.5 से भी ज्यादा हैं।तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं——
Step 1- सबसे पहले आप अपने Google Play Store पर जाए और सर्च बार में Phone Ringtones for Android लिखकर सर्च करके Install कर लीजिए,उसके बाद App ओपेन कर लीजिए।
Step 2- उसके बाद सर्च बार में iPhone सर्च कर लीजिए और जिस Ringtone को Download करना हैं उसपर क्लिक कर लीजिए और आपको three daught मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 3- क्लिक करते ही आपको Set Default Ringtone पर क्लिक कर दीजिए,फिर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप इसी ringtone को set करना चाहते हैं तो आप Yes कर दीजिए।
Step 4- Yes पर क्लिक करते ही आपसे Storage कि permission चाहिए तो आपके सामने एक ऑप्शन होगा वह Disable होगा तो उसे Enable कर दीजिए।
Step 5- इतना करते ही आपका Ringtone set हो जायेगा।इसमें आप चाहे तो SMS, Contact,Alarm Ringtone set कर सकते हैं साथ ही साथ Ringtone Download कर सकते हैं।
iPhone की Ringtone Download करने वाले Apps?
दोस्तो ऊपर बताए हुए से आप iPhone की Ringtone Download कर सकते हैं।और नीचे कुछ और Apps के नाम बताने जा रहा हूं आप सभी को तो चलिए Apps के नाम जान लेते हैं—
- Ringtone for iPhone 8
- iPhones Ringtones for Android Phones
- Ringtone for iPhone free
- iPhone Ringtone
Conclusion
तो दोस्तो आशा करता हूं की आपको हमारे द्वारा बताए गए iPhone की रिंगटोन अन्य फोन में कैसे डाउनलोड करने का Tricks, Website और Apps के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर अभी भी कुछ परेशानी है तो कृपया comment करके बताए ताकि हम आपको उपाय बता सकें।
धन्यवाद
रिंगटोन डाउनलोड करना बहुत आसान है, आप अधिक मुफ्त रिंगटोन का संदर्भ ले सकते हैं