VIRTUAL RAM kya hota hai? | VIRTUAL RAM कैसे काम करता है?

VIRTUAL RAM kya hota hai? VIRTUAL RAM कैसे काम करता है? VIRTUAL RAM के फायदे क्या-क्या है? Mobile का RAM कैसे बढ़ाएँ?

आपने VIRTUAL RAM का नाम कहीं-न-कहीं जरूर सुने होंगे। इस समय लगभग सभी स्मार्टफोन में VIRTUAL RAM मिल रहा है।

VIRTUAL RAM की मदद से हम किसी भी स्मार्टफोन के RAM को बढ़ाया जा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको VIRTUAL RAM के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसे कि VIRTUAL RAM क्या होता है?, VIRTUAL RAM कैसे काम करता है?, VIRTUAL RAM के लाभ-लाभ क्या-क्या होते है? और mobile के RAM को कैसे बढ़ाएँ?

VIRTUAL RAM के बारे में जानने से पहले हमे यह जरूर पता होना चाहिए कि आखिरकार RAM क्या होता है?

RAM क्या होता है?

VIRTUAL RAM kya hota hai?

RAM का फूल फॉर्म Random Access Memory होता है। RAM को कंप्युटर या मोबाइल की Primory memory भी कहते है।

कंप्युटर में दो मेमोरी होती है एक RAM और दूसरी ROM। हमारे डिवाइस में सभी files, documents, etc. ROM storage में store होते है।

जब हम किसी files, apps, software, या कोई भी चीज को रन कराते है तो वह फाइल ऑटोमैटिक RAM में स्टोर हो जाती है। इससे कंप्युटर उस टास्क को फास्ट करता है।

चलिए एक उदाहरण से RAM के बारें में और डीटेल से जानते है।

मान लीजिए आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसमे 64GB storage और RAM 4 GB है। आपने अपने स्मार्टफोन में instagram app को डाउनलोड किए। तो इंस्टाग्राम एप आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज में सेव हुआ है।

जैसे ही आप इंस्टाग्राम एप को ओपन करेंगे तो वह ऑटोमैटिक्ली RAM में शिफ्ट हो जाएगा। और एप रन करने लगेगा।

और जब आप उस एप को क्लोज़ करने रेसेन्ट से हटा देंगे तो वह आप दोबारा ROM में शिफ्ट हो जाएगा। और सारा डाटा RAM से denied हो जाता है।

ROM के मुकाबले RAM की स्पीड काफी फास्ट होता है। इसलिए हर डिवाइस में RAM दिया होता है।

VIRTUAL RAM क्या होता है?

अब बात करते है VIRTUAL RAM क्या होता है? तो आपको बता दूँ VIRTUAL RAM भी RAM का पार्ट है।

आपने नोटिस किया है कि पहले स्मार्टफोन में कंपनी में 2GB, 3GB, 4GB, 6GB RAM आता था। लेकिन अब के स्मार्टफोन में फिज़िकल RAM के साथ-साथ Virtual RAM भी आ रहा है।

Vitual RAM कोई फिज़िकल RAM नहीं होता है बल्कि यह एक वर्चुअल होता है। यह हमारे स्मार्टफोन में मौजूद ROM को ही वर्चूअल RAM में कन्वर्ट करता है।

जिससे हमारे स्मार्टफोन की परफॉरमेंस बढ़ जाती है। और हमारा स्मार्टफोन और भी फास्ट काम करने लगता है।

Virtual RAM का मुख्य पर्पस हमारे स्मार्टफोन का परफॉरमेंस बढ़ाना होता है।

जब हम अपने डिवाइस में कोई हेवी टास्क करते है और हमारे डिवाइस में फिज़िकल RAM अच्छे से उस टास्क को करने में प्रॉब्लेम होती है तब Virtual RAM काम करता है।

जैसे ही हम उस टास्क को क्लोज़ करने रिसेन्ट से उस टास्क को रिमूव कर देते है तो वर्चुअल RAM भी रिमूव होता है.

Virtual RAM कैसे काम करता है?

अब बात करते है कि Virtual RAM कैसे काम करत है? हर डिवाइस में दो तरह की स्टोरेज होती है एक RAM (Random Access Memory) और दूसरा ROM (Read Only Memory)।

ROM को हम आमतौर पर इन्टर्नल स्टोरेज के नाम से भी जानते है।

अगर आपके पास जो स्मार्टफोन उसमे Virtual RAM का ऑप्शन दिया है तभी Virtual RAM काम करेगा।

आपके पास कोई स्मार्टफोन है उसमे Virtual RAM का फीचर है। और उस फोन में 4GB RAM और 128GB ROM (इन्टर्नल स्टोरेज) है।

और आप अपने स्मार्टफोन पर Multi-Tasking कर रहे है कोई हेवी एप अपने स्मार्टफोन में चला रहे है और कम RAM की वजह से वह एप स्मूथली रन नहीं कर है तो Virtual RAM फीचर्स की मदद से स्मार्टफोन अपने इन्टर्नल स्टोरेज में से 1GB स्टोरेज को Virtual RAM में कन्वर्ट कर देगा। और आपका स्मार्टफोन अच्छे से रन करने लगेगा।

चलिए अब मै आपको और भी सिम्पल शब्दों में बताता हु कि Virtual RAM कैसे काम करता है?

यह एक ऐसी स्टोरेज जो हमे दिखाई नहीं देती है। इसका कोई अस्तित्व नहीं होता होता।

जब स्मार्टफोन को रन करने के लिए और RAM की जरूरत होती है तो वर्चुअल RAM काम काम करने लगता है और आपका स्मार्टफोन अच्छे से काम करन शुरू कर डेटा है।

और जब आपके स्मार्टफोन में कम RAM की जरूरत होती है तो यह Virtual RAM स्मार्टफोन में इन्टर्नल स्टोरेज की तरह काम करने लग जाता है।

Virtual RAM ke fayade

आशा करता हु कि अब तक आप अच्छे से समझ गए होंगे कि virtual RAM kaise kaam krta hai? Virtual RAM kya hota hai? Full Form of virtual RAM.

चलिए अब मै आपको Virtual RAM के फायदे के बारें में बताता हूँ।

  • Virtual RAM कम RAM वाले स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बढ़ाता है।
  • आप Virtual RAM की मदद से अपने स्मार्टफोन की RAM को बढ़ा सकते है।
  • Smartphone में Virtual RAM का फीचर्स होने से आप अपने स्मार्टफोन में गेमिंग और हैवी मल्टी टास्किंग बहुत ही अच्छे से कर सकते है।

निष्कर्ष

Virtual RAM एक तरह की टेम्परेरी मेमोरी होती है, जो की स्मार्टफोन में फिज़िकल RAM की तरह काम करती है।

अब यह फीचर्स सभी स्मार्टफोन कॉम्पनिया अपने स्मार्टफोन में दे रही है। इसमे स्मार्टफोन इन्टर्नल स्टोरेज के कुछ भाग को कुछ समय के लिए RAM को कन्वर्ट कर देता है।

Virtual RAM की मदद से हम अपने स्मार्टफोन में अच्छी तरह से गेमिंग और हैवी मल्टी टास्किंग कर सकते है।

आशा करता हु कि आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे की Virtual RAM कैसे काम करत है? और Virtual ram के फायदे क्या-क्या है?

अगर आपको कोई भी डाउट है तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *