हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम सभी जानने वाले हैं कि mobile me keyboard connect karke kaise chalate hai? Mobile se keyboard kaise connect karte hai?
क्या आप कंप्यूटर पर जैसे कीबोर्ड से टाइपिंग करते हैं वैसे ही कीबोर्ड से फोन में टाइपिंग करना चाहते हैं?
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल में कीबोर्ड कैसे कनेक्ट करते हैं? क्या आप भी मोबाइल में कीबोर्ड से इंग्लिश टाइपिंग करना चाहते हैं?
अगर आपका जवाब हैं – हां तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। क्योंकि आज मैं आप सभी को बिलकुल आसान तरीके से मोबाइल में कीबोर्ड चलाने के बारे में बताऊंगा।
क्योंकि दोस्तो हर किसी के पास PC या Laptop नहीं होगा। जिससे आप अपने PC या Laptop में टाइपिंग कर लें। तो चलिए मैं आपको पहले मोबाइल में कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए जरूरी कंपोनेंट्स के नाम बता देता हूं।

Mobile में कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए जरूरी चीजें
मोबाइल में फिजिकल कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करने के लिए आपको इन निम्नलीखित वस्तुएं की आवश्यकता पड़ती हैं।
- OTG Supported Mobile Phone
- OTG Cable
- Physical Keyboard
Mobile se keyboard kaise connect karte hai?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में कीबोर्ड कनेक्ट करके टायपिंग करना चाहते हो है तो यह बहुत जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में OTG सपोर्ट करता हो।
OTG का फूल फोरम On The Go। OTG की ही मदद से हम कंप्युटर, लैपटॉप, कीबोर्ड, इत्यादि अन्य डिवाइसेस को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है।
Step 1. Mobile के setting में जाकर OTG सर्च करिए और OTG ऑप्शन को चालू करें।
Mobile को कीबोर्ड से कनेक्ट करने लिए आपको पहले अपने फोन में Setting के ऑप्शन पर जाकर OTG के ऑप्शन को Enable करना होगा। किसी-किसी फोन में पहले से ही ऑन होता हैं, अगर आपके फोन में OTG ऑन नहीं हैं तो आप ऑन कर लीजिए।
Step 2. फिर OTG cable को मोबाईल चार्जिंग पॉइंट में लगाइए।
फिर OTG Cable को अपने फोन के चार्जिंग प्वाइंट पर लगाए और OTG Cable के दूसरे भाग पर फिजिकल माइक्रो USB वाला कीबोर्ड कनेक्ट करें।
Step 3. अब आप कीबोर्ड की मदद से टायपिंग कर सकते है।
फिर आप अपने मोबाइल में WhatsApp या Notes को ऑन करके टाइपिंग करके देख सकते हैं। यह काम कर रहा होगा। इससे आप English, Hindi और अन्य भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Mobile me hindi typing kaise kare?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
स्मार्टफोन में माउस चलाने के लिए कनेक्ट कैसे करें?
Step 1. Mobile OTG ऑप्शन को चालू करिए।
Step 2. OTG केबल के एक सिरे को मोबाइल के चार्जिंग पॉइंट में लगाइए।
Step 3. दूसरे सिरे में माउस का USB लगाइए।
क्या मेरे स्मार्टफोन में OTG सपोर्ट करता है?
आप USB OTG Checker app की मदद से चेक कर सकते है कि आपके स्मार्टफोन में USB OTG करेगा या नहीं।
या
आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाइए, और वहाँ पर OTG लिखकर सर्च करिए। अगर आपके स्मार्टफोन में OTG ऑप्शन दिखाई देगा तो इसका मतलब OTG सपोर्ट करता है।
कीबोर्ड कितने प्रकार के होते है?
कीबोर्ड के लेआउट तीन प्रकार के होते है – QWERTY, AZERTY, और DVORAK
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने बात किया है कि Mobile se keyboard kaise connect karte hai? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन में कीबोर्ड को कनेक्ट करके टायपिंग कर सकते है।
अगर आपको “Mobile se keyboard kaise connect karte hai” से जुड़ा कोई भी डाउट हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।
और अपनी राय हमे कमेन्ट बॉक्स के जरिए जरूर बताइए।
धन्यवाद…
very nice information ☺️
Thank you so much…