कंपनी का दावा है कि सबसे हल्का स्कूटर है यही है, सिंगल चार्ज पर 110km चलेगा
पेट्रोल-डीजल महंगा होने की वजह से इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड है।
आपको मार्केट में 30 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम के हिसाब से उसमे फीचर दिए गए है।
आज मै आपको Tunwal कंपनी के Tunwal Sport 63 Mid electric scooter के बारे में बात करने वाला हूँ।
Tunwal Sport 63 Mid scooter कम कीमत के साथ आता है और इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 26 Ah पावर की लिथीअम ion बैटरी पैक दिया गया है।
कंपनी दावा करती है कि Tunwal Sport 63 Mid electric scooter फूल चार्ज होने पर 110km की रेंज देता है।
इसके फ्रन्ट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। और tubeless टायर मौजूद है।
Tunwal Sport 63 Mid scooter की शुरुआती कीमत 71,990 रुपये है।
Tunwal company का कहना है कि उनका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही हल्का है।
मात्र 30 सेकंड में Mahindra Scorpio N की 25 हजार यूनिट बुक हो गई
दाम देखें
सिर्फ 9,299 रुपये में Tecno Spark 9T Smartphone मिल रहा है देखे फीचर्स
दाम देखें