मात्र 30 सेकंड में Mahindra Scorpio N की 25 हजार यूनिट बुक हो गई

हाल ही मे ही अभी महिंद्रा ने अपनी पोपुलर SUV Mahindra Scorpio के नए औतार को मार्केट में पेश किया है। 

Mahindra Scorpio के नए औतार को Mahindra Scorpio N नाम दिया गया है।

Mahindra Scorpio N car की बुकिंग 30 जुलाई सुबह के 11 बजे से शुरू किया गया था। 

आपको जानकार हैरानी होगी कि मात्र 30 सेकंड मे ही Mahindra Scorpio N की 25000 यूनिट बुक हो गई है। 

और 1 घंटे में यह आकडा 1 लाख के पार चला गया था। 

पहले 25000 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को यह SUV 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये के बीच में मिलेगी। 

इसके बाद बुकिंग करने वाले लोगों को दुगनी कीमत चुकनी पड़ सकती है। 

आप अभी 15 अगस्त 2022 तक Mahindra Scorpio N SUV को बुक कर सकते हैं। 

हालांकि अभी तक कंपनी ने Mahindra Scorpio N SUV की डिलीवरी से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

मार्केट में Mahindra Scorpio N SUV को चार वेरिएन्ट में लॉन्च किया गया है। 

Mahindra Scorpio N में 2198cc का इंजन दिया गया है। इसमे petrol और डीजल दोनों का ऑप्शन मिलता है। 

सिर्फ 9,299 रुपये में Tecno Spark 9T Smartphone मिल रहा है देखे फीचर्स

2023 में लॉन्च होगी Honda Civic Type R car, सामने आई तस्वीरें