जैसा कि इस समय पेट्रोल की कीमत आसान छु रही है। करीब 100 रुपये प्रति लिटर पेट्रोल है।

ऐसे में मिडल क्लास फेमिली के पास एक ऑप्शन होता है कि वे ऐसी कोई बाइक खरीदें जो ज्यादा माइलेज देती हो। 

आज मै आपको 4 ऐसी सस्ती बाइक के बारें में बताने वाला हूँ जो 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमिटर तक का माइलेज देती है। 

इन बाइक की कीमत 50,000 हजार रुपये से शुरू है। चलिए उन bikes के बारें में जानते है। 

इस बाइक की शुरुआती कीमत 32,000 रुपए है आउट टॉप मॉडल 60,941 रुपये की है। इसमे 102cc का इंजन है, जो 90 किमी का माइलेज देता है। 

Bajaj CT 100 Bike

इसमे  में 99.7cc का इंजन है। यह 4-स्पीड गियरबॉक्स लैस इंजन है। इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपये और टॉप मॉडल 66,150 रुपये की है। और माइलेज 75 किमी का है। 

TVS Sport Bike 

इस बाइक में 97.2cc का इंजन है। इस बाइक की टॉप वेरीअन्ट का दाम 65,170 रुपये है और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 82.9km चलती है। 

Hero HF Deluxe Bike

इस बाइक को 2005 में लॉन्च किया गया था। इसमे 102cc का इंजन है, जो 90km का माइलेज देता है। इसके टॉप वरिएन्ट का प्राइस 65,000 रुपये है।

Bajaj Platina 100 

तो ये कुछ 4 ऐसी बाइक थी जिनका प्राइस 50,000 रुपये से शुरू है। और यह बिकेस 90km की माइलेज देती है।