भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले 5G की शुरुआत होगी, जाने 5G plan की कीमत
भारत में अगले 3 महीने में 5G इंटरनेट की सुविधा शुरू हो जाएगी।
अभी जल्दी ही 5G spectrum की नीलामी हुई है। सरकार ने कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये में 5G के spectrum को बेचे है।
5G इंटरनेट की सुविधा सबसे पहले भारत के 13 शहरों में देखने को मिलेगी।
जिनमे दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, पुणे, जामनगर, कोलकाता, बंगलुरु, अहमदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, गांधीनगर, चंडीगढ़, शहर शामिल है।
दूरसंचार मंत्री ने कहा है कि अगले 3 सालों में भारत के हर कोने-कोने में 5G internet की सुविधा उपलब्द होगी।
4G के मुकाबले हमे 5G internet में 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी। और 5G internet plan भी 15-20 फीसदी महंगे होंगे।
टेलीकॉम कंपनी के सबसे ज्यादा सब्स्क्राइबर यूपी पूर्वी में है। इसलिए 5G spectrum नीलामी में सबसे कड़ा मुकाबला यूपी ईस्ट सर्कल के लिए देखने को मिला।
यूपी ईस्ट में इतने सब्स्क्राइबर है। Jio - 3.29 करोड़ Airtel - 3.7 करोड़ VI - 2.02 करोड़
आपको 1.5GB/DAY 5G internet recharge plan के लिए आपको 850 रुपये से लेकर 950 रुपये देने होंगे।