Adipurush Film : आदिपुरुष के प्रडूसर ने कहा फिल्म है 3D, सोशल मीडिया पर हुए नए रिव्यू

बीते दिनों में Adipurush film का टीज़र रिलीज हुई है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस मूवी का बहिष्कार करने लगे। 

जिसके बाद Adipurush मूवी के निर्माता और निर्देश ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मूवी का रिव्यू दोबारा करने को कहा। 

न्यूज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल इंफ्लुएंसर को बुलाकर इस मूवी को उन्हे 3D में दिखाया गया। 

जिसके बाद कुछ इन्फ़्लुएसर Adipurush मूवी को बहकर बता रहे है।

दरअसल इस मूवी में भगवान राम, हनुमान और लंकापति रावण के किरदार से लोग खुश नहीं है। 

जिस तरह से इस मूवी में किरदार को डिजाइन किया गया है वह असल में एक मुद्दा बन गया है। 

वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर Om Raut का कहना है कि लोगों के प्रतिक्रिया को देखकर काफी दुख हुआ। और उन्होंने कहा कि- 

यह फ़िल्म एक बड़े पर्दे पर देखने के लिए बनी है। इस फ़िल्म का जादू बड़े पर्दे पर ही देखने को मिलेगा। 

Adipurush film जनवरी 2023 में लांच होगी। 

यह ई-बाइक 50 हज़ार रुपये से भी कम में मिल जाएगी, चलेगी 100 km