Airtel 5G Plus लॉन्च हुआ, इन शहरों में मिलेगी फ्री 5G सर्विस
भारतीय एयरटेल कंपनी ने भारत में अपनी 5G PLus सर्विस लॉन्च कर दी है।
Airtel 5G सर्विस के लिए यूजर्स को नया सिम लेने की जरूरत नहीं होगी।
Airtel कंपनी अपनी 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपूर और वाराणसी शहरों में मिलेगी।
जिन लोगों के बाद 5G स्मार्टफोन है वह लोग Airtel 5G का इक्स्पीरीअन्स कर सकते है।
Airtel ने कहा है कि यूजर को मौजूद रिचार्ज प्लान पर भी 5G इंटरनेट को एक्सपेरिएन्स कर सकते है।
वहीं एयरटेल कंपनी ने बताया है कि उनकी 5G इंटरनेट की स्पीड 4G इंटरनेट के मुकाबले 20 से 30 गुण ज्यादा होगी।
भारतीय एयरटेल के MD और CEO गोपाल वित्तल ने कहा कि Airtel 5G सभी 5G स्मार्टफोन और मौजूद सिम पर काम करेगा।
कंपनी ने 1 अक्टूबर 2022 से ही अपनी 5G सर्विस को लाइव कर दी है। और यूजर को 5G सिग्नल भी आ रहे है।
Adipurush Film : आदिपुरुष के प्रडूसर ने कहा फिल्म है 3D, सोशल मीडिया पर हुए नए रिव्यू
और पढ़ें
यह ई-बाइक 50 हज़ार रुपये से भी कम में मिल जाएगी, चलेगी 100 km
और पढ़ें