अगर आप भी थोड़े से निवेश के बाद पेंशन पाना चाहते तो आपके लिए अटल पेंशन योजना बेस्ट है। चलिए अटल पेंशन योजना से जुड़े फायदे के बारें में जानते है।

आप हर महीने थोड़े से निवेश करते है तो अटल पेंशन योजना के तहत सरकार आपको 60 साल आयु के बाद 1000 रुपये से 5000 रुपये महिना पेंशन देगी। 

मतलब कि सरकार हर व्यक्ति को अटल पेंशन योजना के तहत सालाना 60,000 रुपये पेंशन देगी। अटल पेंशन योजना के लिए ऐसे अप्लाइ करना होगा। 

अगर आप अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र में 5000 रुपये प्रति महीने पेंशन चाहते है तो आपको 18 वर्ष की आयु से हर महीने 210 रुपये देने होंगे। 

अगर आप महीने का 1000 रुपये का महीने पेंशन चाहते है तो आपको 18 साल की उम्र से हर महीने 42 रुपए मासिक निवेश करना होगा।

अगर आप 35 साल कि उम्र में इस निवेश करते है तो आपको 5 हजार महिना पेंशन के लिए अगले 25 साल तक आपको हर महीने 888 रुपये निवेश करना होगा। 

अटल पेंशन योजना में आप तीन प्लान चुन सकते है। मतलब कि आप अटल पेंशन योजना में मंथली निवेश कर सकते है, तिमाही और छमाही निवेश कर सकते है। 

अटल पेंशन योजना में एक आदमी केवल अपना एक ही पेंशन योजना अकाउंट खुलवा सकते है। आयकर सेक्शन 88 CCD के तहत आपको टैक्स छूट मिलता है। 

अगर 60 साल के पहले ही या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है पेंशन की सभी राशि सदस्य की पत्नी को मिलेगी। 

जल्दी ही एसबीआई अपना SBI YONO 2.0 एप लॉन्च करने वाला है। इस ऐप से सभी भारतीय लोग YONO 2.0 सर्विस का लाभ ले सकते है।