अब Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा 3 साल की वारंटी 23 हजार रुपये में घर ले सकते है स्कूटर
Ather स्कूटर लंबी दूरी और हाइटेक फीचर के काफी जाने जाते है।
Ather अपने Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर खास ऑफर दे रहे है।
आप इस स्कूटर को केवल 23 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ले सकते है।
और साथ में ही Ather 450X स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 1,51,357 रुपए है।
अगर आप इस स्कूटर को 23 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदते है तो 24 महीने के लिए आपको 6,310 रुपये प्रति माह EMI भरना होगा।
मारुति सुजुकी के इन चुनिंदा कारों पर मिल रहा आकर्षण डिस्काउंट, खरीदने पर होगा यह फायदा
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक kare
इस Ather 450X स्कूटर में फ्रन्ट और रेयर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
और साथ में ही इस स्कूटर में 7 इंच की फूल डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है।
Ather 450X स्कूटर में हमे 2.9 kwh का लिथीअम आयन बतटीएर दिया गया है जो 6000 वाट पावर गनरेट करती है।
यह स्कूटर 5.45 घंटे में फूल चार्ज हो जारी है। और इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
यह स्कूटर एक बार फूल चार्ज होने पर 116 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
आलिया भट्ट की शादी कैन्सल