Atumvader Electric Bike - नई इलेक्ट्रिक बाइक देगी 100 किलोमिटर की रेंज
इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का काफी बोलबाला है।
आम जनता के बीच में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का काफी केज देखने को मिल रहा है।
Atumvader कंपनी ने अपनी Atumvader Electric Bike को लॉन्च कर दिया है।
Atumvader Electric Bike की प्राइस 99,999 रुपये है।
अभी मार्केट में Atumvader Electric Bike की केवल 1000 यूनिट को लॉन्च किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए आपको प्री-बुकिंग करना होगा। आप मात्र 999 रुपये देकर प्री-बुकिंग कर सकते है।
कंपनी के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमिटर प्रति घंटा है।
यह Atumvader Electric Bike 14 लिटर बुक स्पेस और 2.4 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी।
Atumvander कंपनी इससे पहले 2022 में अपनी Atum 1.0 बाइक लॉन्च की थी।
अभी तक कंपनी ने अपनी Atum 1.0 बाइक की 1000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है।
Airtel के इस प्रीपैड प्लान पर Disney+Hotstar फ्री subscription मिल रहा
यहाँ से पढ़ें
20,000 से काम रुपये में खरीदें यह 5G Phones, देखें दाम और फीचर्स
यहाँ से पढ़ें