Prabhas Birthday : जानिए प्रभास कितने पढ़ें-लिखे है, बाहुबली
आज साउथ के सुपरस्टार प्रभास का 43वें बर्थ्डै है।
एक्टर प्रभास का 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था।
बाहुबली फिल्म के नाम से मशहूर हुए सुपरस्टार मोस्ट वांटेड बैच्लर में से एक है।
प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि है।
सुपरस्टार प्रभास अब तक Munna, Rebel, Bahubali, जैसे बढ़ी-बढ़ी फिल्म को दे चुके है।
बाहुबली फिल्म हिट होते ही हर कोई प्रभास का फैन हो गया। बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली फिल्म ने काफी रेकॉर्ड्स को तोड़ और नए रिकार्ड बना दिया था।
फिल्म हिट होने के बाद प्रभास के पास 6000 से ज्यादा शादी के ऑफर्स मिले थे।
प्रभास ने Sri Chaitanya College से अपना B। Tech पूरा किया है।
12 जनवरी 2023 को प्रभास अपनी नई फिल्म "आदिपुरुष" रिलीज करने वाले है।
Adipurush Film : आदिपुरुष के प्रडूसर ने कहा फिल्म है 3D, सोशल मीडिया पर हुए नए रिव्यू
और पढ़ें