कम बजट का Electric Scooter देगा 85 km का रेंज, जानिए दाम

Two wheeler सेक्टर में इस समय Electric Two Wheeler की डिमांड काफी ज्यादा होते जा रही हैं। 

डिमांड को देखते हुए Electric Bike Company वालो ने मार्केट में Electric Scooter उतरना शुरू कर दिया हैं।

जिसमे कम रेंज से ज्यादा रेंज तक के Electric Bike,Scooter शामिल हैं। 

BattRE कंपनी ने अपनी BattRE Electric IOT स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर को कंपनी ने 48V,30Ah क्षमता वाला लिथियम ऑयल बैटरी पैक दिया हैं।

Electric Scooter की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको साधारण चार्जर से फुल चार्ज करने के लिए 2 से 2.5 घंटे लग सकते हैं।

Electric Scooter को फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देता हैं। इस रेंज के हिसाब से 110 की०मी० प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती हैं।

स्कूटर का ब्रेक फ्रंट और रियर दोनो व्हील में डिसब्रेक के साथ हैं। जिसके साथ अलाय व्हील और ट्यूबलेस टायर जोड़ा गया हैं।

स्कूटर के फीचर्स में चार्जिंग प्वाइंट,डीआरएलएस, कीलेस इग्निशन,क्लॉक,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ट्रप मीटर, पुश बटन स्टार्ट।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एंटी थेफ्ट अलार्म,बैटरी स्टेटस,मैप,लोकेशन, मोड इन्फॉर्मेशन,रिवर्स मोड जैसे अनेक फीचर्स हैं।

इस Electric Scooter की शोरूम शुरुआती कीमत 80,900 रुपए हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत ही ऑन रोड कीमत भी हैं।

जल्दी ही गौतम अडानी Jio को टक्कर देंगे, ये है अडानी का बड़ा प्लान

HDFC Merger : RBI के मंजूरी के बाद HDFC मर्जर पर बड़ा अपडेट, अभी पढ़ें