कच्चा बादाम गाने से मशहूर Bhuban badyakar का सोमवार के दिन एक्सीडेंट हो गया।

28 फरवरी सोमवार के सीन Bhuban badyakar कार चलाना सिख रहें थे। उसी समय यह हादसा हुआ।

भूबन बदयाकर को नजदीकी आनन-फानन में भर्ती कराया गया है। 

भूबन बदयाकर ने हाल ही में सेकंड हैन्ड कार खरीदी थी। और वे कार चलाना सिख रहे थे। 

आपको बता दूँ कि भूबन बदयाकर पच्छिम बंगाल के एक छोटे से गाँव में रहते थे। 

वे घूमकर बादाम बेचते थे। और बादाम को गाते-गाते बेचते थे। 

एक दिन कच्चा बादाम बेचने का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

भूबन बदयाकर को एक गाना के लिए लाखों रुपये मिले थे। 

कच्चा बादाम गाना गाने वाले भूबन बदयाकर को नेटफलिक्स पर काम करने का मौका मिला था।