कम समय में exam में पूरे नंबर लाने के तरीके
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपका एक्जाम आने वाला है तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें।
इस तरीके से आप काम समय में exam के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते है।
1.
Exam की तैयारी के दौरान कोई भी लापरवाही न करें।
2.
पढ़ाई के बीच में 5-10 मिनट का break जरूर लें। और थोड़ा रिफ्रेश हो जाएँ।
3.
Self study पर ज्यादा फोकस करें।
4.
घर वालों के सामने पढ़ाई का दिखावा न करें।
पूरे ध्यान से पढ़ें।
5.
Exam से पहले अपने short notes को जरूर पढ़ें।
6.
अपने पूरे सिलेबस को पूरा करें।
7.
Exam देने से पहले पढे गए सभी टॉपिक को एक बार जरूर revise करें।
Download Now