BSNL कंपनी ने अपने यूजर को दिया एक और झटका, बढ़ाएँ अपने Plan की कीमत
पिछले कुछ समय से BSNL टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर को जोरदार झटके दे रही है।
अभी जल्दी ही BSNL ने अपने BSNL recharge plan में काफी बदलाव किए गए है।
कुछ प्लान के कीमत को बढ़ा दिया गया है। जबकि मिलने वाली बेनीफिट पुराने वाले ही है।
BSNL कंपनी ने अपने BSNL Data Voucher 1,498 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 1,515 रुपये कर दिया है।
जबकि इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले बेनीफिट्स पुराने वाले ही है।
और BSNL टेलीकॉम कंपनी ने अपने 999 रुपये वाले प्लान की वलिडिटी 200 day कर दिया है। पहले इस प्लान की वलिडिटी 240 दिन थी।
और BSNL ने अपने 1,499 रुपये वाले प्लान के फायदे को भी कम किया है।
पहले हमे इस प्लान में 365 days की वलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब केवल 336 days की वलिडिटी मिलेगी।
इस तरह BSNL टेलीकॉम कंपनी ने अपने कुछ प्लान में कटौती की है। जिसका सीधा असर यूजर के पॉकेट पर पड़ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें
जल्दी ही Samsung Company अपना तगड़ा 5G Phone लॉन्च करने वाला है
दाम देखें