इस कंपनी का शेयर रिटर्न 6000% से भी ज्यादा है, एक्सपर्ट यह बोलें
चाय और कॉफी बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया हैं। यह कंपनी CCL Products हैं।
कंपनी के शेयरों ने इन्वेस्टर्स को पिछले कुछ साल में 6000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया हैं। CCL Products के शेयर 6 रुपए से बड़कर 400 रुपए के पहुंच गए हैं।
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स CCL Products के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि कंपनी के शेयरों में आगे चलकर अच्छी तेजी देखने को मिल सकती हैं।
घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने CCL Products के शेयरों को bye रेटिंग(खरीदने की सलाह)हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 560 रुपए टारगेट प्राइस दिया हैं। कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) में 405.15 रुपए पर बंद हुए हैं।
यानी,CCL Products के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आ सकती हैं। CCL Products के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 514.90 रुपए हैं।
CCL Products के शेयर 13 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) में 5.88 रुपए के स्तर पर थे।
कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2022 को BSE में 415.15 रुपए पर बंद हुए हैं।
अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश बनाए रखे होते तो वर्तमान समय में वह पैसा 68.90 लाख रुपए के करीब होते।
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी इंस्टेंट काफी की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर हैं।
RBI ने इन बैंक पर लगाया 37.50 लाख रुपये जुर्माना, इसे जरूर पढ़ें