अब 10 लाख रुपये में मिलेगी Electric कर, देखें पूरी डीटेल

देश में इलेक्ट्रिक बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इलेक्ट्रिक कार की मांग कर रहें है। 

हालांकि electric car महंगी होने की वजह से कुछ लोग खरीद नहीं पा रहे है। 

लेकिन अब उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। क्योंकि अब जल्दी ही Electric Car मात्र 10 लाख रुपये में मिलेगी। 

जल्दी ही भारतीय मार्केट में Tata Company अपनी Tata Tigor Electric car लॉन्च करने वाली है। 

बताया जा रहा है Tata Tigor की कीमत 12 लाख रुपये होने वाली है। 

और MG Motor India ने भी 10-12 लाख रुपये के बीच में electric car लॉन्च करने की बात कही है। 

आउट Hyundai कंपनी के भी अपनी एक सस्ती Electric Vehicles लॉन्च करने वाली है। 

अब जो लोग इलेक्ट्रिक कर महंगी होने की वजह से कार नहीं खरीद पा रहे थे, उनके लिए यह अच्छी खबर है। 

क्योंकि अब वे WagonR की कीमत में अपने घर इलेक्ट्रिक कार ला सकते है। 

SBI MCLR Hike- SBI ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया बढ़ाई ब्याज दरें