जल्दी ही Citroen C3 SUV car लॉन्च होने वाली है। यह एक कम्पैक्ट एसयूवी कार होने वाली है।
Citroen C3 SUV Car मार्केट में पहले से मौजूद टाटा कंपनी की Tata Punch कार को टक्कर देगी।
2022 के दूसरे छमाही में बहुत सारी न्यू एसयूवी कार लॉन्च होने वाली है। उन्ही मे से एक Citroen C3 SUV car है।
Citroen एक फ़्रांच देश की कार कंपनी है। Citroen कंपनी भारत में जल्दी अपनी दूसरी कार लॉन्च करने वाली है।
इससे पहले Citroen कंपनी पहले अपनी Citroen C5 car को लॉन्च दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Citroen कंपनी अपनी Citroen C3 SUV car को जून 2022 मे लॉन्च कर सकती है।
Citroen C3 SUV car की कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 6.5 लाख रुपये हो सकती है।
कंपनी ने अपने इस एसयूवी कार में हाइटेक फीचर के साथ -साथ एक powerfull engine दिया हुआ है।
यह एसयूवी कार मार्केट में 1.2 litre petrol engine और 1.2 litre Turbo-Charged Petrol Engine के साथ लॉन्च कर सकती है।
इस कार का Turbo-Charged Petrol Engine 108hp की पावर generate कर सकता है।
Mahindra SUV700 Price
और इसका दूसरा नॉर्मल पेट्रोल इंजन 85hp का अधिकतम पावर generate कर सकता है।
इस एसयूवी कार में 10.25 inch का touchscreen इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट Console, क्रूज कंट्रोल, इत्यादि अनेक फीचर्स है।
New Toyota Fortuner