1 अप्रैल से बंद हो जाएगा आपका Demat Account, जानें वजह
अगर आप शेयर बाजार के निवेशक है तो आपके लिए डीमैट अकाउंट बहुत ही जरूरी होता है।
अगर आपने अपने डीमैट अकाउंट का kyc नहीं किया है तो आपका अकाउंट 31 मार्च बाद बंद हो जाएगा।
NSD और CDSL ने एक सर्कुलर जारी किया। जिसमे अकाउंट होल्डर को KYC करना अनिवार्य है।
सर्कुलर में कहा गया 6 KYC जंकारिया देनी होंगी - नाम, पता, PAN, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और इनकम रेंज
1 जून 2021 के बाद खोले गए नए अकाउंट्स के लिए सभी 6 जानकारियां अनिवार्य कर दी गई हैं।
खाताधारकों को डिपॉजिटर्स को अपनी इनकम रेंज, इंडिविजुअल और नॉन-इंडिविजुअल रूप में अलग अलग बतानी होगी।
Individual के लिए इंकम रेंज 1 लाख - 25 लाख रुपए तक है।
Tata Share List
जबकि non-individual के लिए इंकम रेंज 1 करोड़ से ज्यादा रुपये तक है।
Best Share In India