क्या आप इस तरह का पासवर्ड use करते है?

हो जाइये सावधान हैक हो सकता है आपका डिवाइस 

हम अपने मोबाइल को सिक्युर करने के लिए पासवर्ड सेट करते है।  

क्या अपने जो पासवर्ड सेट किए है वह सेफ है?

अगर आप ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करतए है तो पासवर्ड को तुरंत बदल दें। 

Instagram app को लॉक कैसे करें?

12345678, asdfghj, 123123, 1234321, 1q2w3e, azsxdc

123456, 111111, password, qwerty, zxcvb, 143143, अपना नाम, जन्म दिन 

ये कुछ सबसे आसान पासवर्ड थे। अगर आप ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करते है तो आपका डिवाइस हैक हो सकता है। 

अगर आप चाहते है कि आपके डिवाइस को कोई हैक न कर सके तो पासवर्ड में इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करें।

A-Z. 0-9, @, $, -, & अपने पासवर्ड को इन शब्दों से मिलाकर बनाएँ।