डाउन पेमेंट पर ऐसे खरीद सकते है Tata Punch Adventure कार, इस तरह से मिलेगी

कार सेक्टर में Tata कंपनी की कार बहुत ही पोपुलर है। आज मै Tata Punch Adventure car के बारें में बताऊँगा। 

Tata Punch Adventure कार में 1199cc का इंजन दिया गया है। जो 84.48bhp की पावर और 113NM पीक  टॉर्क जनरेट कर सकती है। 

Tata company की यह Tata Punch Adventure car 18.97km प्रति लिटर का माईलेज देती है। 

Tata Punch Adventure car की शुरुआती एक्स्-शोरूम कीमत 6,69,900 रुपये है। इसकी ऑन रोड कीमत 7,54,194 रुपये है। 

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है और आपके पास 7 लाख रुपये नहीं है तो आप डाउन पेमेंट और EMI की मदद से यह कार खरीद सकते है। 

आप इस कार को 75,000 रुपये डाउन पेमेंट करके, महीने के 14,364 रुपये के मंथली EMI पर खरीद सकते है। 

आपको EMI चुकाने के लिए 5 वर्ष का समय दिया जाएगा। 

और इन 5 साल के अवधि पर बैंक आपसे 9.8% दर के हिसाब से ब्याज लेगा। 

आप इस कार के डाउन पेमेंट और EMI के बारें में Tata की अफिशल वेबसाईट से पढ़ सकते है। 

Ola कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी दूरी तय करेगी

Mahindra Scorpio N Pickup के डिजाइन को देखकर हो जाएंगे हैरान,