भारत के लोग tesla इलेक्ट्रिक कार का इंतज़ार लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन हो सकता है कि एलोन मस्क भारत में कार लाए ही नहीं।

या फिर भारत में एलोन मस्क कुछ समय बाद अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करें। क्योंकि अभी के लिए रलों मस्क भारतीय मार्केट में कार बेचने का प्लान टाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tesla Inc. ने भारत में अपनी कारों के लिए शोरूम के बनाए की जिम्मेदारी सौंपी थी। अभी शोरूम बनाने की योजना पर होल्ड रखा है। 

पिछले एक सालों से tesla और भारतीय सरकार के बीच आयात शुल्क को लेकर चर्चा हो रही है। Tesla कंपनी आयात कर घटाने की बात कर रही है। 

रायटर्स ने tesla कारों को इंडियन में लॉन्च करने का समय 1 फरवरी की डेड्लाइन तय की थी। लेकिन कंपनी देखना चाहती थी कि सरकार इस साल टैक्स में कोई बदलाव करती है या नहीं। 

Elon Musk ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार के साथ आ रही दिक्कतों के बारें में जानकारी दिया है। हालांकि अभी एलोम मस्क भारत में tesla कार लाने वाले योजना को होल्ड पर रखा है। 

वही एलोन मस्क ने कई राज्य सरकार को उनके राज्य में Tesla प्लांट लगाने का न्यौता दिया है। जिनमे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, पच्छिम बंगाल, राज्य शामिल है। 

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदार पूनावाला ने ट्वीट करके एलोम मस्क से कहा कि अगर आपकी ट्विटर डील खत्म नहीं हुई है तो आप उन पैसों को भारत में निवेश कर सकते है। 

भारत में tesla लॉन्च के साथ एलोन मस्क ने ट्विटर डील को भी होल्ड पर रखा हुआ है। ट्विटर डील को होल्ड करने की वजह स्पैम अकाउंट बताया जा रहा है। 

Share Market Crash होने की वजह से गौतम अडानी को हुआ भारी नुकसान। दो कॉम्पनियों की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से काम हो गई।