इलेक्ट्रिक बाइक और पेट्रोल बाइक की मांग मार्केट में काफी बढ चुकी है। टू व्हीलर सेक्टर में आपको हर डिजाइन की बाइक मिल जाती है।
आज मै Avan कंपनी की न्यू Avan Trend E इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें बताने जा रहा हूँ। Avan कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक बनाती है।
अगर आप भी Avan कंपनी की Avan Trend E इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इस इस स्टोरी को पूरा पढ़िएगा।
Avan Trend E इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लंबी रेंज देने वाली स्कूटर है। आज मै इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स भी बताऊँगा।
Avan Trend E Electric Scooter में दो लिथीअम आयन की बैटरी (48V, 24Ah) पैक दिया गया है।
इसका दाम मात्र 81,269 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू है।
इस Avan Trend E Electric स्कूटर में 800W पावर की मोटर लगाई गई है। जो कि बिएलडीसी तकनीकी पर काम करता है।
Avan कंपनी दावा करती है उनका Avan Trend E electric scooter नॉर्मल चार्जर से 4 घंटे में फूल चार्ज हो जाता है।
Learn more
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फूल चार्ज होने पर 110 किलोमिटर चल सकता है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप रेंज 45 किलोमिटर है।
इस स्कूटर में फ्रन्ट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया हुआ है। और साथ यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।
गौतम अडानी लैटस्ट न्यूज
और इसी के साथ इसमे डिजिटल इन्स्ट्रमेंट, डिजिटल स्पिडोमिटर, डबल बैटरी, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, इत्यादि फीचर आते है।
Tata BlackBird SUV