ईवीट्रिक मोटर्स
ने लॉन्च की अपनी दो धांसू ई-स्कूटर
इन दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर्स में इसमें कंपनी ने कस्टमर की चार्जिंग जरूरतों को समझते हुए।
लिथियम आयन बैटरी को निकालने की भी सहूलियत दे रखा है।
क्योंकि अब देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड पहले से काफी बढ़ गई हैं, इसलिए इन कंपनियों को इस सेगमेंट में कार और स्कूटर पेश करनी पर रही है।
इसकी कीमत का खुलासा अभी नही हो पाया है, पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 लाख से कम ही होगी रेट। इन दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर्स की
हालाकि ईवीट्रिक मोटर्स कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल ईवीट्रिक राइड एचएस और ईवीट्रिक माइटी प्रो को लॉन्च किए की हैं।
यदि इसके स्पीड की बात की जाए तो यह भी एक हाई-स्पीड स्कूटर है,और राइडर के लिए बेहद स्टाइलिस्ट होने के साथ साथ आपको आरामदेय सफर का भी भरोसा दिलाता है।
और यदि रफ्तार की बात की जाए तो यह काफी आसानी के साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार भी पकड़ सकता हैं।
तथा यदि चार्जिंग सिस्टम की बात की जाए तो और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 120 किलोमीटर की दूरी काफी आसानी से तय कर सकता है।
और यदि इस ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में यह scoter 4 घंटे का समय लेता हैं। और इसमें यह ऑप्शन मिला हुआ है।
और यदि इसके कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह ईवीट्रिक राइड एचएस और ईवीट्रिक माइटी प्रो आपको रेड,व्हाइट और ग्रे रंग में मिल सकता हैं।
Apple के नए AirPods Pro की जाने क्या हैं,फीचर्स और कीमत
दाम देखें