FASTag Rules: सरकार का नया एलान FASTag यूजर इसे जरूर पढ़ें
इस समय FASTag की मदद से आप बड़े ही आसानी से Toll Tax भर सकते है।
FASTag काम न करने की वजह से Toll पर लंबी लाइंस लग जाती है
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ FASTag rules लाई है।
यदि आपके गाड़ी में FASTag नहीं है और आप टोल पर FASTag line में घुस जाते है तो आपको दोगुना भुगतान करना होगा।
यदि आपके FASTag अकाउंट में पर्याप्त बैलन्स नहीं है तो भी आपको दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है।
अब सरकार ने सभी गाड़ियों पर FASTag लगवाना अनिवार्य कर दिया है। भले ही आप टोल रोड पर न जाते हो।
अगर आपकी गाड़ी 2017 से पहले खरीदी गई है तो आप अपने गाड़ी पर FASTag जरूर लगवा लें।
क्योंकि क्योंकि 2017 के बाद बिकने वाली सभी गाड़ियों पर परे-फिटेड FASTag आ रहे है उससे पहले नहीं आते थे।
Arshi Khan बनेंगी LockUp 2 की कैदी। जल्द या रहा है Lockup 2 Show
और पढ़ें