Fuel Saving Tips - इन तरीकों से आप अपने कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

आज के समय में पेट्रोल और डीजल का दाम काफी बढ़ चुका है।

देश के कई इलाकों में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। और 90+ रुपये प्रति लिटर दीजल मिल रहा है। 

ऐसे में four-wheeler में पेट्रोल और डीजल बचाना बहुत ही जरूरी हो चुका है। 

आज के इस स्टोरी के माध्यम से मै आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारें में बताऊँगा, जिनकी मदद से आप अपने कार की माइलेज को बढ़ा सकते है। 

आप अपने कार में AC का उपयोग कम-से-कम करें। जब कार की केबिन ठंडी हो जाए तो AC बंद कर दें। 

1. 

अगर किसी रेड लाइट पर 10 सेकंड से ज्यादा रुकना पढ़ रहा है तो वहाँ पर कुछ देर के लिए अपनी कार को बंद कर दीजिए। 

2. 

अपनी कार में ओवरलोड से बचें। कार पर ओवरलोड देने से पेट्रोल/डीजल की ज्यादा खपत होती है। 

3. 

अगर आपके कार में क्रूज कंट्रोल है तो उसका इस्तेमाल करें। क्रूज कंट्रोल के इस्तेमाल करने से गाड़ी एक रफ्तार से चलती है। इससे कार को माइलेज बढ़ जाता है। 

4. 

समय-समय पर कार के एयरफ़िल्टर को बढलते रहें। 

5. 

अपने कार के टायर प्रेसर और स्पीड लिमिट को हमेशा मैनटेन करके रखें। 

6. 

TVS Upcoming Bike – 6 जुलाई को TVS की यह क्रूज़र बाइक लॉन्च होगी