एशिया के सबसे आमिर कारोबारी बने गौतम अडानी, पीछे छोड़े मुकेश अंबानी को
भारत देश के मशहूर उद्योगपति गौतम आदनी अब ऐसा के सबसे आमिर कारोबारी बन चुके है।
अब गौतम अडानी एलोन मस्क और जेफ बेजोज के एलिट क्लब में शामिल हो गए।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी 100 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे आमिर आदमी बन चुके है।
अभी तक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे आमिर आदमी थे। अभी के समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 99 अरब डॉलर है।
एशिया के सबसे आमिर आदमी के साथ गौतम अडानी दुनिया के दसवें सबसे आमिर आदमी बन चुके है।
इसी के साथ गौतम अडानी, एलोन मस्क, जेफ बेजोस जैसे अरबपतियों के लिस्ट में शामिल हो गए है।
पूरा पढ़ें।
वहीं मुकेश अंबानी अपनी 99 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11 वें सबसे अमीर आदमी है।
अडानी के आमिर होने का मुख्य कारण पिछले साल उनके बिजनेस में काफी उछाल देखने को मिला।
गौतम अडानी के लिए 2021-22 वित्त वर्ष काफी शानदार रहा।
जान्हवी कपूर वायरल फोटो
2021-22 वित्त वर्ष में गौतम अडानी की नेट वर्थ में 69% बढ़ोतरी हुई है।