अब Gautam Adani दुबई में खोलने जा रहे है अपना फॅमिली बिजनेस, जानिए कैसे
Gautam Adani भारत के सबसे आमिर आदमी के साथ-साथ पूरी दुनिया के तीसरे सबसे आमिर आदमी है।
अब गौतम अदानी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी Adani Family Office खोलने की तैयारी कर रहे है।
अदानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani अपनी फॅमिली बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए जगहों को तलाश कर रहे है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार अदानी भारत में नहीं दूसरे देश में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते है।
उस रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया है कि Gautam Adani अपना Family Office Dubai या New York में खोल सकते है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल Gautam Adani के निजी संपत्ति में 58 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
दरअसल Gautam Adani के बड़े भी Vinod Adani Dubai में ही रहते है। इसलिए शायद वह अपना अगला Adani Family Bussiness दुबई में खोल सकते है।
Gautam Adani के भी Vinod Adani सिंगापूर और जकार्ता में ट्रेडिंग का बिजनेस करते है।
RBI की नई गाइड्लाइन आ गई, अभी देखें नहीं तो हो जाएंगे फ्रॉड का शिकार
और पढ़ें