जल्दी ही गौतम अडानी Jio को टक्कर देंगे, ये है अडानी का बड़ा प्लान

Mukesh Ambani और Gautam Adani दोनों ही उद्योगपति गुजरात में से ही आते हैं। दोनो ही अभी तक अगल ग्रुप में कार्य करते थे।

हाल ही में Adani ग्रुप ने पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री मारी हैं। वहीं रिलायंस ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी में एंट्री मारी हैं।

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani कुछ दिनों में एक नया वेंचर शुरू कर सकते हैं।

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो कुछ दिनों में Mukesh Ambani के Jio और Gautam Adani के Airtel में भरी टक्कर देखने को मिलेगी।

PTI के जानकारी के मुताबिक अरबपति उद्योगपति Gautam Adani का अदानी समूह (Adani Group) telecom हासिल करने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इसकी प्लानिंग शुरू कर दी हैं। सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए कंपनियों से आवेदन की मांग की हैं। 

उन सभी आवेदनों को जमा करने की आखरी तारीख 8 जुलाई थी। सरकार को इसके लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इन सभी मामलों की जानकारी रखने वाले सूत्रो का कहना हैं कि telecom सेक्टर की तीन प्राइवेट कंपनी जियो,एयरटेल और वोडाफाइन आइडिया ने 26 जुलाई को होने वाले नीलामी में आवेदन किया।

आवेदन दाखिल करने वाली चौथी कंपनी अदानी ग्रुप हैं। कंपनी हाल ही में नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस(NLD) और इंटरनेट लॉन्ग डिस्टेंस(ILD) लाइसेंस हासिल किया हैं।

Mukesh Ambani का Reliance समूह तेल,रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल से लेकर telecom और retail सेक्टर में काम करते हैं।

Gautam Adani का अदानी समूह पोर्ट,कोयला,ग्रीन एनर्जी,बिजली वितरण और एवीएशन सेक्टर में हैं।