मारुति के इस कार के लोग हुए दीवाने, बुक हुई 1 लाख से ज्यादा यूनिट
Maruti Suzuki company ने हाल में ही अपनी Grand Vitara लॉन्च को मार्केट में उतारा है।
और इससे पहले Maruti Suzuki company ने मार्केट में New Brezza car को लॉन्च किया था।
ग्राहक दोनों ही SUV कारों को काफी पसंद कर रहे है। दोनों कारों की बुकिंग 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
Grand Vitara car को आप मात्र 11,000 रुपये में बुक कर सकते है।
अभी तक Grand Vitara की 26,000 यूनिट बुक हो चुकी है।
और इतना ही नहीं New Brezza car की कुल 75,000 यूनिट बुक हो चुकी है।
New Brezza car की बुकिंग 21 जून से शुरू हुई थी। और Grand Vitara Car की बुकिंग 11 जुलाई से शुरू हुई थी।
Grand Vitara Maruti कंपनी की पहली ऐसी कार होने वाली है जो Hybrid Engine के साथ लॉन्च होगी।
और Grand Vitara car की कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो सकती है।
भारत में लॉन्च हुई Harley Davidson Nightster S बाइक, जाने कीमत
और पढ़ें
Next-Gen MG Hector कार Safari और XUV700 जैसी car को टक्कर देगी।
और पढ़ें