HDFC और HDFC बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जल्दी होंगी दोनों मर्ज।

HDFC बैंक में HDFC की 41% हिस्सेदारी होगी। इस पर हुई थी डील। आज बोर्ड ने भी विलय की मंजूरी दे दी है। 

HDFC-HDFC bank का वित्त वर्ष 2024 तक पूरा विलय हो जाएगा। 

HDFC-HDFC बैंक विलय के बाद इन बैंकों के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला। आज HDFC बैंक के शेयर में करीब 13% उछाल देखने को मिला है।

प्रस्तावित सौदे के तहत आपको HDFC लिमिटेड के प्रति 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। 

HDFC और HDFC बैंक विलय होने का मुख्य कारण यह है कि पोर्टफोलिओ और कस्टमर बेस को मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है। 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2024 तक HDFC और HDFC बैंक का विलय पूरी तरह हो जाएगा। 

31 दिसंबर 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार HDFC की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ रुपये बताई गई है। 

 वहीं उसी रिपोर्ट के अनुसार HDFC बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ रुपये है। 

दोनों कंपनी HDFC और HDFC बैंक मर्ज होने के बाद शेयर प्राइस में लगभग 10% की तेजी देखने को मिली है। 

HDFC और HDFC बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जल्दी होंगी दोनों मर्ज।