HDFC Bank से जुड़ी एक बड़ी खबर, लोगों की लगी लाटरी

अभी कुछ दिनों पहले ही HDFC और HDFC Bank विलय हुए है। इसके बाद बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर बाहर निकल कर आई है। 

HDFC ने इस वित्त वर्ष के पहले तिहामी में बंपर मुनाफा कमाया है। 

HDFC बैंक को इस वित्त वर्ष के पहले तिमाही में करीब 20.91 % मुनाफा हुआ है। 

इस अवधि में बैंक को बड़े ऋणदाता का नेट प्रॉफ़िट 7,729.64 करोड़ से बढ़कर 9,196.99 करोड़ रुपये हो गया है। 

और HDFC बैंक की कुल आय एकल आधार पर एक साथ की अवधि में 36,771 करोड़ रुपये की तुलना में 41,560 रुपये हो रही है। 

जून तिमाही की अन्य आय में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिला है। जो बढ़कर 7,699.99 करोड़ रुपये हो गई है। 

HDFC बैंक के बताया है कि बैंक को अन्य चीजों भी काफी बढ़ोतरी हुआ है। 

HDFC Merger : RBI के मंजूरी के बाद HDFC मर्जर पर बड़ा अपडेट, अभी पढ़ें

Range Rover 2022 – भारत में Range Rover की डेलीवेरी शुरू हो गई है