निजी बैंक HDFC Bank ने अपने ब्याज की दर में किया इजाफा
एक्सिस बैंक ने HDFC Bank की ब्याज दरों में की बड़ी बदलाव एक्सिस बैंक 6-7 महीने तथा 2-5 वर्ष में परिपक्व होने वाली एफडी की ब्याज दरों में इजाफा करने की घोषणा की हैं।
इतना ही नही एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के FD में और बड़ी बदलाव की है। जिससे यदि 2 करोड़ से कम की FD होगी तो एक्सिस बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव करेगी।
एक्सिस बैंक ने एक और खुशखबरी दी है, अपने ग्राहकों के लिए
जिसमें 7-10 से साल की एफडी पर 2.50 से 5.75 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा एक्सिस बैंक के ग्राहकों को
वही यदि बात करे नई ब्याज दरें कब से लागू होगी तो यह ब्याज दरें 7 सितंबर 2022 से लागू होने जा रही है।
और अब एक्सिस बैंक के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 2.50 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा।
आखिर यह सब बदलाव इसलिए हुआ है, क्योंकि रेपो आरबीआई ने रेट में वृद्धि की है।
जिसके कारण कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने एफडी पर ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी की है।
इसमें तीन बैंक PNB, ICICI और Canera Bank ये सभी बैंक शामिल हैं। ये सभी बैंक अपने Fd की ब्याज दरों को बढ़ाया था।
यदि देखा जाए तो एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरें 7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली हैं। क्योंकि एक्सिस बैंक अपने ग्राहक को 2.50% की ब्याज दिया करती है।
iPhone 14 Price – iPhone 14 का दाम सुनकर झूम उठेंगे भारतीय