HDFC Merger : RBI के मंजूरी के बाद HDFC मर्जर पर बड़ा अपडेट, ग्राहक को मिलेगा फायदा
पिछले कुछ दिनों से HDFC और HDFC Bank मर्ज हो रही है।
और HDFC मर्जर पर आरबीआई ने भी अप्रूवल दे दिया है।
RBI के अप्रूवल के बाद Pension Fund Regulatory And Development Authority ने भी HDFC मर्जर पर भी अप्रूवल दे दिया है।
PFRDA ने निर्देश दिया है कि मर्ज होने के टाइम कोई भी सेवा प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार HDFC से करीब 1 करोड़ एनपीएस ग्राहक जुड़े है।
HDFC और HDFC Bank मर्ज होने के लिए हर जगह से अप्रूवल लेना होता है।
HDFC को निर्देश मिले है कि बैंक विलय होते समय ग्राहकों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।
Boat Airdropes 131 pro के बारे में डिटेल रिव्यू के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें।
वीडियो देखें
जल्दी ही Samsung Company अपना तगड़ा 5G Phone लॉन्च करने वाला है
इसे भी पढ़ें