लॉन्च हुई Hero Splendor+ XTEC Bike, इतनी प्राइस रखा गया है।

हीरो स्पलेन्डर "जनता की मोटरसाइकिल" के नाम से भी जानी जाती है। 

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor है। Hero Splendor ने अपनी न्यू बाइक लॉन्च की है। 

Hero MotoCorp कंपनी ने अपनी नई Hero Speldor+ XTEC बाइक लॉन्च किया है। 

Hero Splendor+ HTEC कंपनी में बीएस-6 का 97.2cc का इंजन दिया गया है। 

Hero Splendor+ HTEC bike i3S पेटेंट टेक्नॉलाजी दिया गया है। 

Hero Splendor+ XTEC Bike में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलिज, कॉल, एसएमएस अलर्ट, फ्यूल इन्डिकेटर, एलईडी हेडलैंप, स्टॉप-स्टार्ट, इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते है। 

Hero Splendor+ XTEC Bike को चार कलर Sparkling Beta Blue, Canvas Black, Tornado Grey और Pearl White में लॉन्च किया गया है। 

Hero Splendor+ XTEC बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 72,900 रुपये है। इसके साथ आपको 5 साल की वारंटी भी मिलती है।