जल्दी ही लॉन्च होगा Honda Activa 7G स्कूटर, देखें फीचर्स और दाम

Activa भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन चुका है। 

अभी मार्केट में Activa 6G और Activa 125, Grazia 125 जैसे मोडल बिक रहें है। 

जल्दी ही Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) भारत में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाला है। 

Honda Activa कंपनी आने वाले स्कूटर को Activa 7G के रूप में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। 

कंपनी ने ट्विटर पर अपने नए स्कूटर का फोटो अपलोड किया है। 

हालांकि अभी तक कंपनी ने अपने नए स्कूटर के मोडल के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। 

एक खबर के अनुसार कंपनी मार्केट में Activa 7G स्कूटर को तीन वेरिएन्ट नॉर्मल, स्पोर्ट्स और स्टैन्डर्ड के रूप में लॉन्च कर सकती है। 

Activa 7G स्कूटर में 110cc का फैन-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। 

जो कि 7.68bhp power उआर 8.79 newton metre का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

Bullet 350 : Royal Enfield की नई bullet लॉन्च होने वाली है

Lal Singh Chaddha लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज होने से पहले हुआ बुरा हाल