आखिरकार होंडा कार्स इंडिया ने आप अपनी Honda City e HEV गाड़ी लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी हाइब्रिड टेक्नॉलाजी से लैस है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी इस Honda सिटी ई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वहइक्लेस को 19.49 लाख रुपये में (Ex-showroom) में लॉन्च किया है। 

होंडा की इस नई जनरेशन कार में 1.5 लिटर का पेट्रोल इंजन है। और इसी के साथ सेल्फ चार्जिंग दो-मोटर हाइब्रिड सिस्टम लगे हुए है। 

और इस होंडा सिटी ई HEV कार की एक खास बात यह है कि आप इस car petrol और electric दोनों की मदद से चला सकते है। 

यह कार 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं स्टैन्डर्ड पेट्रोल से चलने पर यह 18.4KPL मिलेज का दावा करती है। 

इस कार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक के मदद से भी चलाया जाता है और बैटरी खत्म होने पर आप इस कार को पेट्रोल की मदद से भी चला सकते है। 

होंडा कंपनी की यह कार सभी अड्वान्स फीचर्स के साथ आती है। और इस कार के स्पेसिफिकैशन भी कमाल-कमाल के है। 

आज मै आपको म्यूचूअल फंड का एक ऐसा SIP बताने वाला हूँ जहां पर आपको महीने 500 रुपये इन्वेस्ट करते है। यानि की रोजाना 16.66 रुपये (17 रुपये) इन्वेस्ट करने है।

Honda City E HEV कार तीन ड्राइव मोड के साथ आती है। पहला ड्राइविंग मोड ईवी ड्राइव, दूसरा हाइब्रिड ड्राइव और तीसरा इंजन ड्राइव मोड है। 

इस कार में HEV बैज, रियर बम्पर, अपडेट डिजाइन, बूट लिट स्पॉइलर, ब्लू आउट्लाइन, इत्यादि और भी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स है। 

होंडा कंपनी 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमिटर की गारंटी दे रही है। और इस कार की लिथीअम बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की गारंटी दे रही है। 

अभी रेजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अचानक से Repo Rate को 0.40% बढ़ाने का एलान कर दिया। आज रेपो रेट 4% से बढ़कर 4.40% हो गया।