Honda City हाइब्रिड सेडान कार लॉन्च हुई, 26.5km की देगी माइलेज, जाने प्राइस और फीचर्स

फाइनली औटोमेकर होंडा कोर्स ने भारत में अपनी होंडा सिटी कार का हाइब्रिड वर्ज़न को लॉन्च कर दिया है। 

होंडा कंपनी ने इस कार को Honda City eHEV दिया है जो कि इसे सेडान कार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है। 

होंडा कंपनी ने Honda City eHEV कार की बुकिंग स्टार्ट कर दी है।

लेकिन अभी भी होंडा सिटी सेडान कार के दाम का खुलासा नहीं किया गया है। 

होंडा सिटी हाइब्रिड का भी कोई सीधा कम्पेटिटर नहीं है क्योंकि मार्केट में इस टेक्नॉलाजी से लैस यह एक पहली कार है। 

कंपनी का ऐसा दावा है कि यह सिटी सेडान कार 26.5km की माइलेज देगी। जो कि बहुत ही बढ़िया है। 

मारुति सुजुकी के इन चुनिंदा कारों पर मिल रहा आकर्षण डिस्काउंट, खरीदने पर होगा यह फायदा

Honda City eHEV Hybrid कार में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 

इस कार में एक मोटर इलेक्ट्रिसिटी जेनरैट करने का काम करती है तो वहीं दूसरी मोटर वापस गाड़ी में इलेक्ट्रिसिटी पहुँचाती है। इससे गाड़ी का माइलेज बढ जाता है। 

इससे पहले मारुति कंपनी ने मारुति Ciaz कार को हाइब्रिड टेक्नॉलाजी पर लॉन्च किया था।

लेकिन होंडा कंपनी की यह Honda City eHEV कार फूल हाइब्रिड कार है। 

गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी बने, जानिए गौतम अडानी का नेटवर्थ