अगर मै आप से कहूँ कि आप अपने मोटरसाइकिल iPhone से connect कर सकेंगे। तो आप मे से बहुत लोगों आश्चर्य होगा।

जी हाँ, आपको आश्चर्य होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मार्केट में ऐसी बाइक लॉन्च हो चुकी है। और यह फीचर होंडा कंपनी ने अपने बाइक में दिया है। 

होंडा कंपनी की Honda HNess CB350 बाइक ऐसे फीचर से लैस है। इस फीचर की मदद से आप अपने iPhone को बाइक से कनेक्ट कर सकते है। 

यह फीचर अभी सिर्फ हाई-एंड मॉडल DLX Pro और ऐनवर्सरी एडीशन में ही उपलब्ध है। 

हम Honda HNess CB350 बाइक में Honda Smartphone Voice Command सिस्टम की बात कर रहे है। 

पहले यह फीचर केवल एंड्रॉयड फोन के साथ काम करत था। लेकिन अब यह Apple iOS के लिए भी उपलब्ध है। 

मतलब कि अब आप इस Honda HNess CB350 बाइक को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ-साथ iPhone से भी कनेक्ट कर सकते है। 

Honda Smartphone Voice Command के फीचर्स की मदद से हम अपने बाइक के मिटर कंसोल पर नेविगेशन जानकारी, कॉल, मैसेज, इत्यादि की जानकारी पा सकते है। 

होंडा कंपनी की यह Honda HNess CB350 बाइक 348.3cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसकि शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये है। 

EV Fire – इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने का कारण यह है…