इस समय मार्केट में टू व्हीलर का बहुत ही बोलबाला है। अभी कुछ समय पहले काफी सारे ऐसे केसेस देखने को मिले थे, जिसमे स्कूटी में आग लग रही थी।
स्कूटी में आग लगने के बावजूद लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद कर रहे है। अभी मार्केट में एक-से-एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे है।
अभी चीन की Horwin EV कंपनी ने अपनी एक Horwin SK3 स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसे फीचर और लुक को को काफी पसंद किया जा रहा है।
लेकिन अब Horwin कंपनी SK3 स्कूटर का नया 2022 मोडेल को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। आने वाले स्कूटी के प्राइस काफी शानदार है।
कंपनी का यह दावा है कि वह स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 160km की दूरी तय करेगा। वहीं आल्फ़ से बैटरी लगवाने पर इसकी रेंज बढ़कर 300km हो जाएगी।
इस स्कूटी को पैनी डिजाइन के आधार पर तैयार किया जा रहा है। और इस स्कूटर के नए मोडेल में अगले हिस्से में एक बड़ा नया विंड डिफलेक्टर लगा हुआ है।
और इस नए स्कूटर में पहले जैसा ही दो हेड्लाइट दिए गए है। जो दिखने में काफी कूल और अच्छे लगते है। Horwin SK3 को एक मैक्सी स्कूटर बनाया गया है।
Horwin SK3 स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। और यह स्कूटर 3.1 किलोवाट मोटर के साथ आता है।
Horwin SK3 स्कूटर में 72वीं 36AH लिथीअम आइआन बैटरी पैक के साथ आता है जो कि 6.2 किलोवाट पावर बनाता है।
Hero MotoCorp Scooter
Horwin SK3 की कीमत 4,500 यूरो है। जो कि भारतीय मुद्रा में इसकी वैल्यू 3.63 लाख रुपये है। इसी कोई जानकारी नहीं है कि यह स्कूटर भारत में लॉन्च होगा।
रोजाना 17 रुपये इन्वेस्ट करके आप करोड़पति बन सकते है, पूरा स्टेप बाइ स्टेप जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
पूरा पढ़ें