भारत में जल्दी ही आ रही है Hyundai Creta Knight Edition कार, जाने हुंडई के इस कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी

Hyundai मोटर्स अपनी एसयूवी को लेकर काफी पॉपुलर है। पिछले कुछ दशकों से इस कंपनी के गाड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे है।

अभी हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हुंडई SUV Creta का नाइट वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार में पहले से मुकाबले काफी जायद फीचर्स है। 

Hyundai Creta Knight Edition SUV कार को  Hyundai Creta के मुकाबले नए फीचर्स और अपडेट के साथ तैयार किया गया है। 

कंपनी ने इस Hyundai Creta Knight Edition को एक्स-शोरूम में 13.51 लाख रुपये की शुरुआत कीमत में उतारा है। 

Kyundai Creta Knight Edition के डिजाइन और इस कार के इक्स्टीरीअर में बदलाव किए गए है। जो कि इस SUV को और भी आकर्षक बना रहा है। 

इसी के साथ इस एसयूवी कार में रुफ़ रेल्स, सी पिलर गार्निश, साइड सिल्स, और इसके टेल गेट 3 के ऊपर निगह एडीशन का लोगों भी लगा हुआ है। 

Hyundai Creta Knight Edition को मार्केट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लिटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। 

इस एसयूवी के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर और 144 NM पीक टॉर्क जनरेट करत है। इसमे 6 स्पीड मैनुअल के साथ प्लस ट्रांसमिसन दिया जा सकता है। 

वहीं इस कार के डीजल इंजन 113bhp और 250NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमे भी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। 

महिंद्रा ला रही है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जाने फीचर्स, एक बार फूल चार्ज होने पर 120km चलेगी।