Hyundai Ioniq 6 : जल्दी ही Hyundai Company की 614 km रेंज वाली सेडान कार लॉन्च होगी
Car sector में Hyundai कंपनी को भला कौन नहीं जनता है। Hyundai Motor कंपनी अपने Electric car को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।
News Media के अनुसार जल्दी ही Hyundai कंपनी अपनी Ioniq 6 कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
Hyundai कंपनी अपनी इस कार को मिड 2023 में लॉन्च कर सकती है।
बताया जा रहा है यह एक Electric Car है जो सिंगल चार्ज करने पर 600km से ज्यादा दूरी तय करेगी।
इस कार को लॉन्च होने के बाद यह कार Tesla और BMW i4 जैसे कार को टक्कर देगी।
Hyundai कंपनी की इस सेडान कार की लंबाई 485.5cm, चौड़ाई - 188cm और उचाई 149.5cm है।
यह कार मार्केट में 2 बैटरी बिकल्प के साथ लॉन्च होगी। एक वरिएन्ट में 53 kWh की बैटरी होगी।
वहीं इस कार के हाइयर वर्ज़न में 77kWh की बैटरी पैक दिया जाएगा।
इस कार में 320hp का dual motor दिया जाएगा। जो 605NM का पीक जनरेट करेगा।
Ioniq 6 53 kWh वेरिएन्ट वाली कार सिंगल चार्ज पर 429km चलेगी।
वहीं इसके 77 kWh बैटरी पैक वाली कार सिंगल चार्ज पर 614 km की दूरी तय करेगी।
सिर्फ 5.33 लाख में खरीद सकते है Honda City कार
अभी पढ़ें